आईपीएल 2022 के पहले क्वालीफ़ायर में गुजरात टाइटंस ने राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) को सात विकेट से शिकस्त दी| इसके साथ ही गुजरात (Gujarat Titans) ने फाइनल में प्रवेश कर लिया। कोलकाता के ईडन गार्डन्स में टॉस हारकर पहले खेलते हुए राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) ने 20 ओवर में 188/6 का मजबूत स्कोर बनाया।
जोस बटलर ने 56 गेंदों में 89 रनों की बेहतरीन पारी खेली। जवाब में गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) ने सिर्फ तीन विकेट खोकर आखिरी ओवर में जीत हासिल कर ली। हार्दिक पांड्या (1/14 एवं 40*) ने शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन किया, वहीं डेविड मिलर ने 68 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली।
हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया और लोकी फर्ग्युसन की जगह अल्ज़ारी जोसेफ की प्लेइंग XI में वापसी हुई। राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) ने टीम में कोई बदलाव नहीं किया। रॉयल्स (Rajasthan Royals) की शुरुआत अच्छी नहीं रही और यशस्वी जायसवाल सिर्फ 3 रन बनाकर दूसरे ओवर में 11 के स्कोर पर आउट हुए।
हालाँकि इसके बाद कप्तान संजू सैमसन ने जोस बटलर के साथ दूसरे विकेट के लिए 68 रनों की अहम साझेदारी निभाई। सैमसन ने 26 गेंदों में 47 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली, लेकिन 10वें ओवर में 79 के स्कोर पर आउट हो गए। बटकर ने देवदत्त पडीक्कल (20 गेंद 28) के साथ टीम को 14वें ओवर में 100 और शिमरोन हेटमायर (4) के साथ 18वें ओवर में 150 के पार पहुंचाया। 15वें ओवर में पडीक्कल और 19वें ओवर में हेटमायर आउट हुए।
बटलर ने 12 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 89 रनों की शानदार पारी खेली और टीम को 190 के करीब पहुंचाया। आखिरी ओवर में 185 के स्कोर पर बटलर और 186 के स्कोर पर रियान पराग (4) रन आउट हुए। अश्विन 2 रन बनाकर नाबाद रहे। गुजरात टाइटंस की तरफ से मोहम्मद शमी, यश दयाल, हार्दिक पांड्या और आर साई किशोर ने एक-एक विकेट लिया।
लक्ष्य के जवाब में गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) की भी शुरुआत खराब रही और ऋद्धिमान साहा खाता खोले बिना दूसरे ही गेंद पर आउट हो गए। इसके बाद शुभमन गिल (21 गेंद 35) ने मैथ्यू वेड (30 गेंद 35) के साथ दूसरे विकेट के लिए 72 रनों की ताबड़तोड़ साझेदारी निभाई|
David Miller was awarded the Player of the match for his outstanding knock against Rajasthan.
(📸 : BCCI)
#DavidMiller #Gujarat #IndianT20League2022 #Cricket #SKY247 #Socialmedia pic.twitter.com/5nk7enypCj
— Sky247 (@officialsky247) May 24, 2022
आठवें ओवर में गिल के रन आउट होने और 10वें ओवर में 85 के स्कोर पर वेड के आउट होने से गुजरात (Gujarat Titans) को बड़ा झटका लगा। इसके बाद हार्दिक पांड्या ने डेविड मिलर के साथ टीम (Gujarat Titans) को 11वें ओवर में 100 और 17वें ओवर में 150 के पार पहुंचाया।
डेविड मिलर ने 35 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया और 38 गेंदों में उन्होंने 68 रनों की धुआंधार नाबाद पारी खेली। आखिरी ओवर में मिलर ने तीन गेंदों में लगातार तीन छक्के लगाए और टीम (Gujarat Titans) को जबरदस्त जीत दिला दी। हार्दिक पांड्या ने 27 गेंदों में 40 रनों की नाबाद पारी खेली और मिलर के साथ 106 रनों की जबरदस्त साझेदारी निभाई।