इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2022) के 15वें सीजन को लेकर दर्शकों का उत्साह सातवें आसमान पर है. अपने आखिरी पड़ाव पर पहुंच चुके आईपीएल 2022 के कुछ मैच बाकी हैं. आईपीएल में खिलाड़ियों पर जमकर धन वर्षा होती है. आईपीएल 2022 में दस टीमों ने हिस्सा लिया.
इनमे से छह टीमें हारकर बाहर हो चुकी हैं. टीमों और खिलाड़ियों के अलावा दर्शकों की रूचि इस बात पर भी रहती है कि विजेता टीम को कितना और क्या ईनाम मिलेगा. इस लीग में लगभग 50 करोड़ की इनामी राशि दांव पर है. विजेता टीम से लेकर ऑरेन्ज कैप और पर्पल कैप विनर खिलाड़ियों को इस टूर्नामेंट में कितना इनाम मिलेगा. तो उसकी जानकारी हम आपको यहां दे रहे हैं-
विजेता- ₹20,00,00,000
उप विजेता- ₹13,00,00,000
प्लेऑफ की तीसरी टीम- ₹7,0000,000
प्लेऑफ की चौथी टीम- ₹6,50,00,000
सुपर स्ट्राइकर- ₹15,000,00
सर्वाधिक छक्के लगाने वाला खिलाड़ी- ₹12,00,000
पॉवर प्लेयर ऑफ द सीजन- ₹12,00,000
मोस्ट वेल्यूबल प्लेयर- ₹12,00,000
गेमचेंजर ऑफ द सीजन- ₹12,00,000
इमर्जिंग प्लेयर- ₹20,00,000
ऑरेंज कैप विजेता- ₹15,00,000
पर्पल कैप विजेता- ₹15,00,000
IPL के फॉर्मेट में भी थोड़ा बदलाव हुआ था. इस बार IPL टीमों को दो ग्रुप में बांटा गया था. इसके साथ ही इस बार IPL में एमएस धोनी और विराट कोहली कप्तानी की जिम्मेदारी के बिना ही खेले.
चैंपियन टीम: 20 करोड़ रुपये
रनर-अप टीम: 13 करोड़ रुपये
तीसरे नंबर की टीम: 7 करोड़ रुपये
चौथे नंबर की टीम: 6.5 करोड़ रुपये
इमर्जिंग प्लेयर: 20 लाख रुपये
सुपर स्ट्राइकर: 15 लाख रुपये
ऑरेंज कैप विजेता: 15 लाख रुपये
पर्पल कैप विजेता: 15 लाख रुपये
पॉवर प्लेयर ऑफ दी सीजन: 12 लाख रुपये
मोस्ट वेल्यूबल प्लेयर: 12 लाख रुपये
गेमचेंजर ऑफ दी सीजन: 12 लाख रुपये
सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाला खिलाड़ी: 12 लाख रुपये