VIDEO:उमरान पर कहर बनकर टूटे लिविंगस्टोन, लगातार 2 गगनचुंबी छक्के जड़ रचा इतिहास

आईपीएल 2022 के आखिरी लीग मैच में सनराइजर्स हैदराबाद को पंजाब किंग्स (SRH vs PBKS) ने 5 विकेट से शिकस्त दी. इसके साथ ही पंजाब ने अंक तालिका में छठे स्थान के साथ टूर्नामेंट से विदाई ली. मैच में टॉस जीतकर पहले खेलते हुए सनराइजर्स हैदराबाद ने 20 ओवर में 157/8 का स्कोर बनाया.

जवाब में पंजाब किंग्स ने 15.1 ओवर में ही जीत हासिल कर ली. मैच में हैदराबाद के कप्तान भुवनेश्वर कुमार ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. सनराइजर्स हैदराबाद को पहला झटका तीसरे ओवर में लगा. सिर्फ 14 रन के स्कोर पर प्रियम गर्ग 4 रन बनाकर आउट हो गए.

इसके बाद अभिषेक शर्मा (32 गेंद 43) ने राहुल त्रिपाठी (18 गेंद 20) के साथ दूसरे विकेट के लिए 47 रन जोड़े. 11वें ओवर में 76 के स्कोर पर अभिषेक, 13वें ओवर में 87 के स्कोर पर निकोलस पूरन (5) और 15वें ओवर में 96 के स्कोर पर एडेन मार्करम (17 गेंद 21) आउट हो गए.

सुंदर और शेफर्ड ने छठे विकेट के लिए 58 रनों की साझेदारी निभाकर स्कोर को 150 के पार पहुंचाया. सुंदर 19 गेंदों में 25 रन बनाकर आउट हुए, वहीं रोमारियो शेफर्ड ने 15 गेंदों में 26 रनों की नाबाद पारी खेली. लक्ष्य के जवाब में जॉनी बेयरस्टो (15 गेंद 23) ने टीम को तेज़ शुरुआत दिलाई.

शाहरुख़ खान ने 10 गेंदों में 19 रन बनाकर उमरान का शिकार बने. लियाम लिविंगस्टोन ने 22 गेंदों में 5 छक्कों और 2 चौकों की मदद से नाबाद 49 रनों की धुआंधार पारी खेली. लियाम ने टीम को 29 गेंद शेष रहते बेहतरीन जीत दिला दी. लियाम ने उमरान के ओवर में लगातार दो छक्के जड़े.

https://twitter.com/cricket_syco/status/1528422632361558016

सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से फज़लहक़ फ़ारूक़ी ने दो और उमरान मलिक, वॉशिंगटन सुंदर एवं जगदीष सुचित ने एक-एक विकेट हासिल किया. उमरान की एक खतरनाक गेंद मयंक को लगी. जिसके बाद मयक दर्द से कराहते हुए मैदान में ही लेट गये.

Leave a Comment