आईपीएल 2022 का 69वां लीग मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जा रहा है. दिल्ली को प्लेऑफ में पहुंचने के लिए इस मुकाबले को हर हाल में जीतना होगा. वहीं मुंबई की जीत रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को प्लेऑफ में जगह दिला देगी. पुरे सीजन बैंच पर बैठे रहे अर्जुन तेंदुलकर को आखिरकार टीम में मौका नही मिला. अर्जुन तेंदुलकर आईपीएल में अपना डेब्यू नहीं कर सके.
अर्जुन तेंदुलकर का क्रिकेट करियर
र्जुन तेंदुलकर ने अपना टी-20 डेब्यू 15 जनवरी 2021 में मुंबई के लिए किया. सैयद मुस्ताक अली ट्रॉफी में अपने पहले मैच में उन्होंने एक विकेट लिया और तीन ओवर में 34 रन रन दिए. अर्जुन तेंदुलकर के क्रिकेट करियर को देखे तो उन्होंने अभी तक दो मैच खेले हैं.
अर्जुन तेंदुलकर ने इन ओदी मैचों में सिर्फ तीन रन बनाए हैं. हालांकि गेंदबाजी में उन्होंने दो विकेट हासिल किए और उनका औसत 33.50 का रहा है. अपने करियर में अर्जुन तेंदुलकर का श्रेष्ठ प्रदर्शन 33 रन देकर एक विकेट हैं. अब अर्जुन तेंदुलकर आईपीएल का हिस्सा बन गए हैं और उन्हें मुंबई में कई सारे फ्रेंडली मुकाबलों में खेलते हुए देखा गया है.
अर्जुन तेंदुलकर का क्रिकेट करियर ज्यादा बड़ा नहीं है. अर्जुन तेंदुलकर ने 73वें पुलिस आमंत्रण शील्ड क्रिकेट टूर्नामेंट के एक मैच में 31 गेंद में 77 रन की पारी खेली. इस दौरान अर्जुन तेंदुलकर ने पांच चौके और आठ छक्के लगाए. आपको बता दें अर्जुन ने आठ में से पांच छक्के तो एक ही ओवर में लगा दिए थे.
🚨 Team News 🚨
2⃣ changes for @mipaltan as Dewald Brevis & Hrithik Shokeen are picked in the team.
1⃣ change for @DelhiCapitals as Prithvi Shaw is named in the team.
Follow the match ▶️ https://t.co/sN8zo9RIV4#TATAIPL | #MIvDC
A look at the Playing XIs 🔽 pic.twitter.com/iQ2LNwCbcm
— IndianPremierLeague (@IPL) May 21, 2022
वहीं अर्जुन ने 41 रन देकर तीन विकेट भी लिए थे. वहीं अंडर-19 केसी महिंद्रा शील्ड सिलेक्शन टूर्नामेंट में विजय मांजरेकर इलेवन के खिलाफ अपने मैच में विजय मर्चेंट इलेवन की ओर से खेलते हुए गेंद के साथ शानदार प्रदर्शन किया था.
अर्जुन ने खतरनाक गेंदबाजी करते हुए 17 ओवर में 70 रन देकर 6 विकेट लिए थे. मैच की पहली पारी में अर्जुन ने 16 ओवर में 43 रन देकर 2 विकेट लिएथे. इस तरह पूरे मैच में अर्जुन ने कुल 113 रन देकर 8 विकेट लिए थे.
दिल्ली कैपिटल्स :
डेविड वॉर्नर, पृथ्वी शॉ, सरफराज ख़ान, मिचेल मार्श, ऋषभ पंत (कप्तान), रोवमन पॉवेल, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, एनरिक नोर्त्जे, ख़लील अहमद
मुंबई इंडियंस :
इशान किशन, रोहित शर्मा (कप्तान), डेवाल्ड ब्रेविस, डैनियल सैम्स, तिलक वर्मा, टिम डेविड, रमनदीप सिंह, ऋतिक शौक़ीन, मयंक मार्कंडेय, रायली मेरेडिथस जसप्रीत बुमराह