आईपीएल 2021 का 66वां मैच लखनऊ और कोलकाता के मध्य खेला जा रहा है. मैच में लखनऊ ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. लखनऊ ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए कोलकाता के सामने 211 रन का लक्ष्य रखा है. इस मैच में कोलकाता के गेंदबाज लखनऊ की सलामी जोड़ी को आउट नहीं कर सके.
केएल राहुल और क्विंटन डिकॉक ने 210 रन की नाबाद साझेदारी की. लखनऊ के लिए यह सबसे बड़ी साझेदारी है. क्विंटन डिकॉक ने अपने आईपीएल करियर का दूसरा शतक पूरा करा किया.
कॉक ने 59 गेंद में अपने 100 रन पूरे किए. डी कॉक 70 गेंदों पर 10 छक्के और 10 चौके जड़कर नाबाद रहे. वहीं के एल राहुल ने 4 छक्के जड़ते हुए 51 गेंदों पर 68 रन बनाये.
Quinton De Kock registers the highest individual score in IPL history as a Wicketkeeper 140*
70 Balls (4s) 10 (6s) 10 Strike Rate
200#LSGvsKKR #quintondekock #Decock pic.twitter.com/YbjOWhh6sY— Rohan Jha (@ImRohanJha3) May 18, 2022
डी कॉक ने शतक जड़ बनाये कई रिकॉर्ड
१- कॉक ने आईपीएल 2022 का सबसे बड़ा स्कोर बनाने का रिकॉर्ड अपने नांम किया.
२- आईपीएल 2022 में एक पारी में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने का रिकॉर्ड कॉक ने अपने नाम किया.
३- KKR के विरुद्ध किसी भी विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी करने का रिकॉर्ड कॉक और राहुल ने अपने नाम किया.
४- क्विंटन डिकॉक ने अपने आईपीएल करियर का दूसरा शतक पूरा कर लिया है. आईपीएल करियर की कॉक ने सबसे बड़ी पारी खेली.
५- एक पारी में इस सीजन में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने के मामले में कॉक नंबर 1 बने.
६- आईपीएल में सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर बनाने वाले कॉक पहले अफ़्रीकी बल्लेबाज बने.
७- पहले विकेट के लिए 200 से अधिक रन की साझेदारी करने वाले कॉक और राहुल पहले बल्लेबाज बने.
८- कॉक बतौर विकेटकीपर टी 20 में 49 बार 50 से अधिक का स्कोर बनाने वाले पहले बल्लेबाज बने.
९- आईपीएल में बतौर विकेटकीपर कॉक दो शतक जड़कर गिलक्रिस्ट के साथ पहले पायदान पर आ गये हैं.
१०- आईपीएल में बतौर विकेटकीपर कॉक ने सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर खड़ा किया.