पाकिस्तान में आयोजित का खिताब रावलकोट हॉक्स ने जीत लिया.
शाहिद अफरीदी की कप्तानी वाली टीम रावलकोट हॉक्स ने कश्मीर प्रीमियर लीग के फाइनल मुकाबले में मुजफ्फराबाद टाइगर्स को 7 रन से हराया खिताब अपने नाम कर लिया. रावलकोट ने पहले खेलते हुए 7 विकेट पर 169 रन बनाए. जवाब में मुजफ्फराबाद की टीम 9 विकेट पर 162 रन बना सकी. रावलकोट की जीत के हीरो रहे बाएं हाथ के स्पिनर आसिफ अफरीदी ने 3 विकेट लिए.
रावलकोट की तरफ से बिल्सिमल्लाह खान (30) और उमर अमीन (23) ने अच्छी शुरुआत दिलाई. दोनों ने पहले विकेट के लिए 53 रन जोड़े. तीसरे नंबर पर उतरे साहिबजादा फरहान ने 21 गेंद पर 28 रन बनाए. अंत में कासिफ अली ने 28 गेंद पर 54 रन बनाकर स्कोर 160 रन के पार पहुंचाया. उन्होंने 5 चौके और 3 छक्के लगाए. टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट पर 169 रन बनाए.
लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुजफ्फराबाद टाइगर्स की टीम के लिए सलामी बल्लेबाज जीशान अशरफ (46) और कप्तान मोहम्मद हफीज (29) ने पहले विकेट के लिए 5.4 ओवर में 54 रन जोड़े. बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज और आसिफ अफरीदी ने हफीज को आउट कर टीम को पहली सफलता दिलाई.
Age is just a number: Shahid Afridi- who are we to argue! https://t.co/MkAAvmT9UW
— Emmad Hameed (@Emmad81) August 17, 2021
इसके बाद मुजफ्फराबाद की टीम तेज रन नहीं बना सकी. टीम निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट पर 162 रन तक ही पहुंच सकी. आसिफ और हुसैन तलत दोनों ने 3-3 विकेट लिए. कप्तान शाहिद आफरीदी ने भी 2 विकेट झटके.