मैदान में इंची टेप लेकर उतरे मोहम्मद शमी, अंपायर से हो गया बवाल, देखते रहे हार्दिक पांड्या

गुजरात टाइटंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच आईपीएल सीजन 15 का 43वां मुकाबला खेला जा रहा है. इस मैच में बैंगलोर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 170 रन बनाए. ब्रेबोन स्टेडियम में खेले जा रहे इस मैच के पहले ही ओवर में एक अनोखा नजारा देखने को मिला. गुजरात टाइटंस के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी मैदान पर इंची टेप के साथ दिखाई दिए, जिसे देख सभी फैंस हैरान रह गए.

इंची टेप के साथ शमी का खेल
गुजरात टाइटंस की तरफ से गेंदबाजी की शुरुआत मोहम्मद शमी ने की. शमी ओवर की शुरुआत में अपने रनअप को लेकर काफी दिक्कत में दिखाई दिए. गेंदबाज हमेशा मैच से पहले अपने रनअप के लिए बॉलिंग मार्क लगाते है, शमी ने भी मैच से पहले बॉलिंग मार्क लगाया था, लेकिन वे गेंद फेंकते समय अनकंफर्टेबल दिखाई दिए. जिसके बाद शमी ने अपने रनअप को मापने के लिए इंची टेप की मदद ली. शमी को मैदान पर ऐसा करते देख अंपायर काफी नाखुश दिखे और दोनों के बीच बहस भी देखने को मिली.

https://twitter.com/SlipDiving/status/1520344915321884672?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1520344915321884672%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fzeenews.india.com%2Fhindi%2Fsports%2Fipl%2Fshami-measuring-use-tape-for-measuring-his-run-up-ipl-2022-rcb-vs-gt%2F1169825

इससे पहले गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांड्या भी इस सीजन में ऐसा करते दिखाई दे चुके हैं. राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेले गए मैच में हार्दिक पांड्या मैदान में इंची टेप लेकर घुस गए थे. पारी के 10वें ओवर में गेंदबाजी करने आए पांड्या भी बॉलिंग मार्क को लेकर दुविधा में थे, फिर उन्होंने रनअप को नापने के लिए डगआउट की ओर इशारा किया था. इसके बाद डगआउट से मापने के लिए इंची टेप लाया गया. हार्दिक पांड्या को ऐसा कई बार करते हुए देखा जा चुका है

Leave a Comment