आईपीएल 2022 के 26वें मैच में मुंबई की टक्कर लखनऊ से हो रही है. मुंबई इंडियन्स की टीम अपने पिछले पांच मैच हार चुकी है. वहीं, लखनऊ की टीम अब तक पांच मैच में से तीन मैच में जीत दर्ज कर चुकी है. मैच में मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया.
मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ ने 20 ओवर में चार विकेट गंवाकर 199 रन बनाए. अपना 100वां आईपीएल मैच खेल रहे कप्तान राहुल ने शतकीय प्रहार किया. इसके साथ ही राहुल 100वें आईपीएल मैच में शतक जड़ने वाले वह पहले खिलाड़ी हैं. मुकाबले में राहुल 60 गेंदों पर 103 रन बनाकर नाबाद रहे. अपनी पारी में राहुल ने नौ चौके और पांच छक्के जड़े.
मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ की शुरुआत बेहद शानदार रही. कप्तान राहुल ने क्विंटन डिकॉक के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 52 रन जोड़े. डिकॉक 13 गेंदों पर 24 रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद राहुल ने मनीष पांडे के साथ दूसरे विकेट के लिए 47 गेंदों पर 72 रन की साझेदारी निभाई.
मनीष 29 गेंदों पर छह चौके की मदद से 38 रन की पारी खेली. मुंबई की ओर से जयदेव उनादकट ने सबसे ज्यादा दो विकेट लिए. वहीं, मुरुगन अश्विन और फैबियन एलेन को एक-एक विकेट हासिल हुआ.
Two 100s vs an opponent in IPL
C Gayle vs PBKS
V Kohli vs GL
D Warner vs KKR
KL Rahul vs MI*Most Centuries as Captain in IPL
5 – Virat Kohli
2 – KL Rahul*The only player to hit Century in 100th IPL Match#KLRahul #MIvLSG #LucknowSuperGiants #LSG #IPL2022 #TATAIPL #Cricket pic.twitter.com/q3y20mMyMe
— ProBatsman (@probatsman) April 16, 2022
102 रन की नाबाद पारी खेल राहुल ने इस आईपीएल का अभी तक का सबसे बड़ा स्कोर बनाया. बतौर कप्तान केएल राहुल का यह दूसरा आईपीएल शतक है. एक कप्तान के तौर पर सबसे ज्यादा शतक बनाने के मामले में केएल राहुल दूसरे नंबर पर हैं.