ऑस्ट्रेलिया के मार्कस स्टोईनिस की गिनती दुनिया के बेहतरीन ऑलरांउडर्स में होती है.
16 अगस्त 1989 को पर्थ में जन्मे स्टोईनिस आज 32 साल के हो गए हैं. विश्व क्रिकेट में उन्हे बेहतरीन फिनिशर के रूप मे भी देखा जाता है. वह बड़े-बड़े हिट लगाने में माहिर हैं. उन्हे कई बार छक्कों की बारिश कर मैच जिताए हैं. बल्लेबाजी के अलावा उनकी गेंदबाजी भी काफी किफायती रही है.
मार्कस स्टोइनिस करियर में 45 वनडे खेले हैं जिसमें 1106 रन बनाए और 33 विकेट चटकाए है. 95 लिस्ट ए मैचों में उनके नाम 2478 रन और 71 विकेट दर्ज हैं. फर्स्ट-क्लास 61 मैचों में उन्होंने 3255 रन बनाने के साथ-साथ 66 विकेट चटकाने का कारनामा किया है.
स्टोइनिस ने 2018 में न्यूजीलैंड के खिलाफ 7वें स्थान पर बल्लेबाजी करते हुए 146* रन की तूफानी पारी खेली थी. इस दौरान उन्होने 11 छक्कों और 9 चौकों की मदद से 20 गेंदो पर ही 102 रन बना दिए थे. यह किसी भी ऑस्ट्रेलियन द्वारा इस बल्लेबाजी स्थान पर सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर है.
न्यूजीलैंड के खिलाफ इसी मैच में स्टोइनिस और जोश हेजलवुड ने 10वें विकेट के लिए 54 रनों की साझेदारी की थी. यह एक खास साझेदारी का रिकॉर्ड है. इस साझेदारी की खास बात ये रही कि इसमें दूसरे पार्टनर के बल्ले से एक भी रन हीं निकला था.