Home SPORTS जानिए कौन हैं आवेश खान, जिन्होंने हैदराबाद के जबड़े से छीनी जीत, अब हुई इनाम व पैसों की बारिश

जानिए कौन हैं आवेश खान, जिन्होंने हैदराबाद के जबड़े से छीनी जीत, अब हुई इनाम व पैसों की बारिश

0
जानिए कौन हैं आवेश खान, जिन्होंने हैदराबाद के जबड़े से छीनी जीत, अब हुई इनाम व पैसों की बारिश

आवेश खान (Avesh Khan) ने आईपीएल में लखनऊ को दिलाई जीत

आईपीएल के 12वें मैच में आवेश खान ने 18वें ओवर में लगातार दो विकेट लेकर लखनऊ की टीम को मैच जितवा दिया. आवेश खान ने मैच में कुल 4 विकेट हासिल किये. आवेश खान को उनकी जबरदस्त गेंदबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच और गेम चेंजर ऑफ़ द मैच घोषित किया गया.

आईपीएल 2022 के 12वें मुकाबले में लखनऊ सुपरजायंट्स ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 169/7 रन बनाये. लक्ष्य का पीछा करते हुए जवाब में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम 157/9 रन ही बना पाई. आवेश खान की गेंदबाजी की अब चारों और चर्चा हो रही है. आइये जाने आवेश खान के बारे में-

आवेश खान (Avesh Khan) का जीवन परिचय

लखनऊ के तेज गेंदबाज आवेश खान (Avesh Khan) का जन्म 13 दिसंबर 1996 को इंदौर, मध्य प्रदेश में हुआ था. 14 अप्रैल 2017 को आवेश खान (Avesh Khan) ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2017 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए अपना डेब्यू मैच खेला था.

आवेश खान (Avesh Khan) के बारे में महत्वपूर्ण जानकरी

l5 फरवरी 2018 को, उन्होंने (Avesh Khan) 2017-18 विजय हजारे ट्रॉफी में मध्य प्रदेश के लिए लिस्ट-ए क्रिकेट में डेब्यू किया. इंदौर के आवेश खान (Avesh Khan) के पिता का आशिक खान हैं. टीम में शामिल किये गये आवेश खान (Avesh Khan) ने अपनी शुरुआती पढ़ाई एडवांस एकेडमी, इंदौर से की. इसके बाद आवेश खान ने रेनेसां कॉलेज ऑफ कॉमर्स एंड मैनेजमेंट से बैचलर ऑफ कॉमर्स (बीकॉम) की डिग्री हासिल की.

आवेश खान (Avesh Khan) के पिता चलाते थे पान का खोखा

इ’स्लाम धर्म को मानने वाले आवेश खान (Avesh Khan) के पिता आशिक खान शुरुआत दिनों में एक पान का खोखा चलाते थे. आवेश खान (Avesh Khan) ने बताया था कि वह बोतल या जूते रखकर गेंद डालता थे और जब उस पर गेंद लगती थी तो इससे मेरा आत्मविश्वास बढ़ता है और परफेक्शन आती है.

आवेश खान (Avesh Khan) का आईपीएल करियर

आवेश खान के आईपीएल करियर को देखें तो वे रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और दिल्ली कैपिटल्स की टीम के सदस्य रह चुके हैं. आवेश (Avesh Khan)ने 25 मैचों में 29 विकेट लिए हैं. इस दौरान आवेश खान (Avesh Khan) का इकॉनमी रेट 8.23 का रहा है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here