पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) ने ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध लगातार दूसरा शतक ठोका. बाबर आजम (Babar Azam) ने आखिरी वनडे में नाबाद शतकीय पारी खेलकर इतिहास रच दिया. पाक कप्तान बाबर ने अपने वनडे करियर का 16वां शतक जड़ा.
पाकिस्तान ने जीती वनडे सीरीज
पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया (Pakistan vs Australia) को आखिरी वनडे में 9 विकेट से हराया. इसके साथ ही पाक ने सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली है. वहीं बाबर आजम (Babar Azam) वनडे में सबसे तेज 16 शतक जड़ने वाले खिलाड़ी बन गए हैं.
बाबर आजम (Babar Azam) ने जड़ा 16वां शतक
कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) ने अपना 16वां शतक 84 पारियों में पूरा किया. बाबर आजम (Babar Azam) से पहले यह रिकॉर्ड अफ्रीका के हाशिम अमला के नाम था.अमला ने 94 पारियों में अपने वनडे अंतरराष्ट्रीय करियर का 16वां शतक लगाया था.
बाबर आजम (Babar Azam) ने बनाये कई विश्व कीर्तिमान
आपको बता दें बाबर (Babar Azam) के नाम वनडे में सबसे तेज 7वां, 13वां, 14वां और 15वां शतक जड़ने का विश्व कीर्तिमान है. बाबर आजम (Babar Azam) कोहली को पीछे छोड़ बतौर कप्तान सबसे तेज 5 शतक जड़ने वाल खिलाडी भी बन गये हैं.
✨ First Pakistani Captian to win ODI series vs Australia in 20 years
✨ Man of the match in all last 4 ODI wins of Pakistan
✨ Most ODI hundreds for Pakistan as captian
✨ Fastest to 16 ODI hundreds
✨ Man of the Match
✨ Man of the Series
✨ Trophy
✨ JeepBabar Azam Era 👑 pic.twitter.com/w5lhuPWeBU
— World Cricket (@WorldCricket01) April 3, 2022
बाबर आजम (Babar Azam) इसके साथ ही सर्वाधिक औसत से वनडे रन बनाने वाले बल्लेबाज भी बन गये हैं. ‘रन मशीन’ बाबर आजम (Babar Azam) वनडे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पाकिस्तान की ओर से सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं. बाबर आजम (Babar Azam) के नाम अब 84 पारियों में 16 शतक हो गए हैं.