Home SPORTS भारत-ऑस्ट्रेलिया को पछाड़ बांग्लादेश ने रचा इतिहास, रैकिंग में कब्जाया पहला स्थान, पाक टॉप 10 से बाहर

भारत-ऑस्ट्रेलिया को पछाड़ बांग्लादेश ने रचा इतिहास, रैकिंग में कब्जाया पहला स्थान, पाक टॉप 10 से बाहर

0
भारत-ऑस्ट्रेलिया को पछाड़ बांग्लादेश ने रचा इतिहास, रैकिंग में कब्जाया पहला स्थान, पाक टॉप 10 से बाहर

बांग्लादेश क्रिकेट टीम ने इतिहास रच दिया है. उसने अफ्रीकी टीम को उसी के घर में तीन वनडे की सीरीज में 2-1 से करारी शिकस्त दी है. इसी के साथ ICC वर्ल्ड कप सुपर लीग के पॉइंट्स टेबल में टीम इंडिया, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड समेत सभी दिग्गज टीमों को पछाड़ दिया है.

वर्ल्ड कप सुपर लीग के पॉइंट्स टेबल में बांग्लादेश टॉप पर पहुंच गया है. उसने 18 में से 12 मैच जीतने के साथ सबसे ज्यादा 120 अंक हासिल किए हैं. दूसरे नंबर पर इंग्लैंड और फिर तीसरे पर टीम इंडिया है. सीरीज में हार के बाद साउथ अफ्रीका बड़ा झटका लगा है. अफ्रीकी टीम 9वें पायदान पर है. सबसे बुरा हाल पाकिस्तान टीम का है, ऑस्ट्रेलिया से हार के बाद 11वे स्थान पर आ गई है.

ऐसा है वर्ल्ड कप में 10 टीमों के एंट्री का गणित
2023 वनडे वर्ल्ड कप में कुल 10 टीमें खेलेंगी. इनमें से 8 टीमें सुपर लीग के जरिए एंट्री करेंगी. पॉइंट्स टेबल में भारत समेत टॉप-7 टीमों को सीधे प्रवेश दिया जाएगा. भारत वर्ल्ड कप की मेजबानी करेगा, इसलिए उसे डायरेक्ट एंट्री मिलेगी. यह वर्ल्ड कप सुपर लीग 2022 तक ही खेली जाएगी.

बाकी दो टीमें क्वालिफायर राउंड के जरिए जगह बनाएंगी, जो 2023 में ही जिम्बाब्वे में खेला जाएगा. वर्ल्ड कप सुपर लीग में कुल 13 टीमें शामिल हैं. इनमें से बाहर होने वाली आखिरी 5 टीमों को भी क्वालिफायर राउंड में मौका मिलेगा.

यह वर्ल्ड कप सुपर लीग 30 जुलाई, 2020 से इंग्लैंड और आयरलैंड के बीच वनडे सीरीज से शुरू हुई थी. इस लीग में 13 टीमें कुल 8 सीरीज खेलेंगी, जिसमें से 4 अपने घर और 4 सीरीज बाहर जाकर खेलेंगी. हर टीम को एक सीरीज में 3 मैच खेलने जरूरी हैं. हर एक मैच जीतने पर टीम को 10 पॉइंट मिलेंगे, जबकि मुकाबला टाई या बेनतीजा रहने पर दोनों टीमों को 5-5 पॉइंट दिए जाएंगे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here