पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियन्स ने लगातार दसवीं बार आईपीएल में हार के साथ सीजन की शुरुआत की. दिल्ली कैपिटल्स ने रविवार को मुंबई के ब्रेबॉन स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में 4 विकेट के अंतर से मात दी. मुंबई की जीत की हीरो ललित यादव और अक्षर पटेल की जोड़ी रही.
मुंबई इंडियन्स ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 177 रन का स्कोर खड़ा किया था. लेकिन दिल्ली ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 178 रन के विजयी लक्ष्य को 10 गेंद और 4 विकेट शेष रहते हासिल कर लिया. मैच में दिल्ली ने 9.4 ओवर में महज 72 रन के स्कोर पर 5 विकेट गंवा दिए थे. ऐसे में निचले क्रम के बल्लेबाज ललित यादव ने शार्दुल ठाकुर और अक्षर पटेल के साथ मिलकर टीम को 10 गेंद शेष रहते जीत दिला दी.
पांचवें पायदान पर बल्लेबाजी करने आए ललित यादव ने 38 गेंद में 48 रन की धमाकेदार पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 4 चौके और 2 छक्के जड़े. उन्होंने शार्दुल ठाकुर के साथ 22 गेंद में 32 और अक्षर पटेल के साथ 30 गेंद में नाबाद 75 रन की साझेदारी मुंबई के जबड़े से जीत छीन ली. 10 ओवर में दिल्ली कैपिटल्स का स्कोर 5 विकेट पर 77 रन था. ऐसे में जीत के लिए बाकी बचे 100 रन दिल्ली ने 8.4 ओवर में बना दिए. ललित यादव और अक्षर पटेल ने 23 गेंद में छठे विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी पूरी की.
18वें ओवर में की डेनियल सैम्स की धुनाई
पारी के 18वें ओवर में ललित और अक्षर की जोड़ी ने डेनियल सैम्स के खिलाफ हमला बोला और इस ओवर में 3 छक्के और एक चौका सहित कुल 24 रन जोड़कर मैच का रुख पूरी तरह पलट दिया.
65 लाख रुपये में हुए थे नीलाम
ललित यादव को दिल्ली कैपिटल्स ने 65 लाख रुपये खर्च करके अपनी टीम में शामिल किया था. घरेलू क्रिकेट में दिल्ली के लिए खेलने वाल 25 वर्षीय ऑलराउंडर हैं. वो धमाकेदार बल्लेबाजी के साथ-साथ ऑफ स्पिन गेंदबाजी भी करते हैं. नीलामी में सनराइजर्स हैदराबाद ने भी उन्हें अपनी टीम में शामिल करने की पुरजोर कोशिश की थी.
दिल्ली के लिए खेलते हैं घरेलू क्रिकेट
ललित यादव ने साल 2017 में दिल्ली के लिए प्रथम श्रेणी डेब्यू किया था. उन्हें साल 2018 में दिल्ली के लिए पहली बार टी20 मैच खेलने का मौका मिला था. तब से लेकर अबतक वो 48 टी20 मैच खेल चुके हैं जिसमें 39.26 के औसत और 144 के स्ट्राइक रेट से 746 रन बना चुके हैं. वगीं इसी दौरान वो 27.65 की औसत से 32 विकेट भी अपने नाम कर चुके हैं.
साल 2021 में किया था आईपीएल डेब्यू
ललित यादव ने साल 2021 में दिल्ली कैपिटल्स के लिए आईपीएल डेब्यू किया था. इस दौरन उन्होंने 7 मैच में 3 बार नाबाद रहते हुए कुल 68 रन 34 की औसत और 93.15 के स्ट्राइकरेट से बनाए थे. इस दौरान उन्होंने 4 विकेट भी अपने नाम किए थे. केकेआर के खिलाफ उन्होंने 13 रन देकर 2 विकेट झटके थे.