धोनी ने टीम इंडिया की तरफ से खेलते हुए कई कीर्तिमान स्थापित किये. धोनी की कप्तानी में टीम इंडिया ने वनडे और टी 20 विश्वकप जीता. धोनी ने आईपीएल में अपनी टीम चेन्नई को कई बार ख़िताब जिताया. धोनी ने बतौर कप्तान कई रिकॉर्ड कायम किये.
वहीं धोनी ने अपनी बल्लेबाजी से भी कई विश्व रिकॉर्ड बनाये हैं. हाल ही में CSK की टीम ने एक वीडियो शेयर किया है. जिसमे चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की पत्नी साक्षी धोनी (Sakshi Dhoni) भी शामिल हैं. साक्षी धोनी ने इंटरव्यू के दौरान शादी के बाद की जिंदगी को लेकर बड़ा बयान दिया है.
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर धोनी की पत्नी साक्षी धोनी (Sakshi Dhoni) ने भी अपनी राय रखी है.साक्षी ने शादी के बाद महिलाओं के जीवन में आने वाले बदलावों को लेकर अपनी बात कही है. साक्षी धोनी ने कहा, ‘शादी के बाद सभी महिलाओं की जिंदगी में बड़ा बदलाव आता है लेकिन एक क्रिकेटर की पत्नी की लाइफ सबसे ज्यादा प्रभावित होती है.
साक्षी ने कहा कि आप अपनी मर्जी के हिसाब से नहीं जी पाते हैं. साक्षी ने अपना दर्द बयां करते हुए कहा कि आप अपने जीवन में कुछ भी करो हर तरफ आप पर कैमरे की नजर होती है.