Home SPORTS जब यूसुफ पठान का हुआ ‘शेर’ से आमना-सामना, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा धमाकेदार VIDEO

जब यूसुफ पठान का हुआ ‘शेर’ से आमना-सामना, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा धमाकेदार VIDEO

0
जब यूसुफ पठान का हुआ ‘शेर’ से आमना-सामना, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा धमाकेदार VIDEO

टीम इंडिया के पूर्व ऑलराउंडर यूसुफ पठान सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रखते हैं. हाल ही में संपन्न आबु धाबी टी10 लीग में यूसुफ पठान ने शिरकत किया था. यूसुफ इस टी10 लीग खत्म होने के बावजूद अभी यूएई में ही ठहरे हुए हैं और छुट्टियां मना रहे हैं.

अब पठान ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में यूसुफ पठान और दो छोटे बच्चे एक मोटी रस्सी को एक छोर से खींचते दिखाई दे रहे हैं, जबकि दूसरे छोर पर लाइगर (बाघ) रस्सी को अपनी ओर खींचने का प्रयास कर रहा है. पठान ने इस वीडियो के कैप्शन में लिखा, ‘पठान बनाम लाइगर.’

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Yusuf Pathan (@yusuf_pathan)

पठान ने जो वीडियो शेयर किया है, वह दुबई के प्रसिद्ध फेम पार्क का है. फेम पार्क जानवरों के लिए एक सुरक्षित स्थान है. कई दिग्गज क्रिकेटर्स एवं सिनेमा जगत से जुड़ी हस्तियां इस फेम पार्क में सैर करने के लिए आ चुके हैं. कुछ महीनों पहले युवराज सिंह भी इस फेम पार्क में घूमने आए थे.

यूसुफ पठान ने इस साल फरवरी में क्रिकेट के सभी प्रारूपों को अलविदा कह दिया था. यूसुफ पठान ने भारत के लिए 57 वनडे इंटरनेशनल में 27 की औसत से 810 रन बनाए, जिसमें दो शतक और तीन अर्धशतक निकले. वहीं 22 टी20 इंटरनेशनल मैचों में उनके नाम पर 236 रन दर्ज हैं.

गेंदबाजी की बात की जाए, तो पठान ने वनडे में 33 और टी20 इंटरनेशनल में 13 विकेट अपने नाम किए. वह टी20 वर्ल्ड कप 2007 एवं साल 2011 के फिफ्टी ओवर वर्ल्ड कप को जीतने वाली भारतीय टीम का हिस्सा रहे. आईपीएल में यूसुफ कोलकाता नाइट राइडर्स, सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के लिए शिरकत कर चुके हैं.

अबु धाबी टी10 लीग में यूसुफ पठान ने चेन्नई ब्रेव्स टीम का हिस्सा रहे. हालांकि, उनकी टीम फाइनल में जगह नहीं बना सकी. डेक्कन ग्लेडिएटर्स ने दिल्ली बुल्स को 56 रनों से हराकर इस सीजन का खिताब जीता था. फाइनल मुकाबले में आंद्रे रसेल ने नाबाद 90 रनों की पारी खेली थी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here