साउथ दिल्ली RTO की ओर से वाहनों के लिए DL3C और DL3S सीरीज के नंबर जारी किए जाते हैं। इसी कड़ी में पिछले महीने DL 3S EX सीरीज के नए नंबर जारी हुए। लेकिन अब ये सीरीज वाहन मालिकों के लिए परेशानी का सबब बन रही है! क्योंकि इस सीरीज के तहत एक नंबर प्लेट में ऐसे अल्फाबेट्स हैं कि उनसे जुड़कर S-EX शब्द बन रहा है।
रिपोर्ट्स के अनुसार, साउथ दिल्ली RTO की ओर से वाहनों के लिए DL3C और DL3S सीरीज के नंबर जारी किए जाते हैं। इसी कड़ी में पिछले महीने DL 3S EX सीरीज के नए नंबर जारी हुए। लेकिन अब ये सीरीज वाहन मालिकों के लिए परेशानी का सबब बन रही है! क्योंकि इस सीरीज के तहत एक नंबर प्लेट में ऐसे अल्फाबेट्स हैं कि उनसे जुड़कर SEX शब्द बन रहा है।
‘सेक्स’ शब्द की वजह से परेशान
इस मामले में दिल्ली के एक आरटीओ अफसर ने बताया कि लगभग 10 हजार गाड़ियों को इस सीरीज के नंबर मिले हैं। लेकिन एक लड़की को इस सीरीज के तहत जो नंबर जारी हुआ है उसके बीच के अंकों में S.E.X अल्फाबेट्स हैं, जिसके कारण मामला सुर्खियों में छा गया। अब ‘से’क्स’ शब्द की वजह से लड़की का परिवार नंबर बदलवाना चाहता है।
क्या बदला जा सकेगा नंबर?
वहीं नंबर बदलवाने के मामले पर ‘कमिश्नर ऑफ दिल्ली ट्रांसपोर्ट’ के.के दहिया का कहना है कि अबतक नंबर बदलवाने का कोई प्रावधान नहीं है। जबकि साउथ दिल्ली आरटीओ के एक अधिकारी ने कहा कि इस तरह का ये पहला केस है। अभी जो नियम है उसके मुताबिक नंबर नहीं बदलता है। लेकिन किसी को अपने वाहन के नंबर की वजह से परेशानी हो रही हो, तो सीनियर अथॉरिटी से बात कर हल निकालने की कोशिश की जाएगी।