VIDEO:इंग्लैंड पर कहर बनकर टूटे मोहम्मद सिराज, हैट्रिक से चूके, चकनाचूर हुए कई रिकॉर्ड

भारत और इंग्लैंज के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा ममैच लॉर्ड्स में खेला जा रहा है।

दोनों टीमें लंदन के ऐतिहासिक लॉर्ड्स मैदान पर एक-दूसरे के आमने-सामने हैं। भारत की पहली पारी शुक्रवार को 364 रन पर सिमट हो गई। भारत ने गुरुवार को तीन विकेट पर 276 रन बनाए थे और अगले दिन टीम 88 रन ही जुटा सकी। भारत ने पहली पारी में 126.1 ओवर खेले। भारत की तरफ से से सर्वाधिक रन सलामी बल्लेबाज केएल राहुल (129) ने बनाए।

उनके अलावा हिटमैन रोहित शर्मा (83), विराट कोहली (42), रवींद्र जडेजा (40) और ऋषभ पंत (37) ने सुझबुझ से बल्लेबाजी कर अच्छी पारियां खेली। वहीं, चेतेश्वर पुजारा (9), इशांत शर्मा (8), मोहम्मद शमी (0), जसप्रीत बुमराह (0) और अजिंक्य रहाणे ने टीम इंडिया को निराश किया।

इंग्लैंड की ओर से जेम्स एंडरसन ने पांच जबकि ओली रॉबिन्सन और मार्क ने दो-दो विकेट झटके। मोईन अली को एक विकेट मिला। भारत की पहली पारी के जवाब में इंग्लैंड ने 15 ओवर का खेल समाप्त होने के बाद 2 विकेट के नुकसान पर 24 रन बना लिए हैं।

सलामी बल्लेबाज रॉरी बर्न्‍स 11 और जो रूट 1 रन बनाकर क्रीज पर है। डॉम सिबली 11 रन के निजी स्कोर पर और हसीब अहमद बिना खाता खोले मोहम्मद सिराज की गेंद पर आउट हुए। मोहम्मद सिराज ने कातिलाना गेंदबाजी करते हुए दोनों बल्लेबाजों को लगातार दो गेंदों पर आउट किया।

हालांकि सिराज अपनी हैट्रिक पूरी नहीं कर सके और रूट ने उन्हें ऐसा करने से रोक दिया। सिराज ने इस साल सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में लुंगी नगिड़ी (14 विकेट) को पीछे छोड़ा। वही भारत की पहली पारी में अजिंक्य रहाणे के पवेलियन लौटने पर बल्लेबाजी के लिए उतरे रवींद्र जडेजा ने आखिर तक मोर्चा संभाला।

वह अंतिम बल्लेबाजी के रूप में पवेलियन लौटे। उन्हें मार्क वुड ने जेम्स एंडरसन के हाथों लपकवाया। जडेजा ने 120 गेंदों में 3 चौकों की बदौलत 40 रन की पारी खेली।

उनके डटकर सामना करने की वजह से ही भारतीय टीम 350 का आंकड़ा पार कर सकी। बता दें कि जडेजा ने पहले टेस्ट में सातवें नंबर पर खेलते हुए अर्धशतक जमाया था।

Leave a Comment