रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) के दूसरे राउंड के तीसरे दिन और चौथे दिन कई अहम पारियां बल्लेबाजों के द्वारा खेली गयी. रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) के दूसरे राउंड के चौथे दिन कश्मीर की टीम को हार का सामना करना पड़ा. वहीं रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) के दूसरे राउंड के चौथे दिन हिमाचल प्रदेश ने जीत दर्ज की. आइये एक नजर डालते हैं कुछ मैचों पर-
बंगाल बनाम हैदराबाद
बंगाल के 242 रनों के जवाब में हैदराबाद ने पहली पारी में 205 रन बनाए. बंगाल ने दूसरी पारी में 201 रन बनाए. दूसरी पारी में हैदराबाद की टीम 166 रन पर सिमट गयी इस तरह से बंगाल ने 72 से मैच अपने नाम किया. शाहबाज ने 51 रन, 40 रन और 4 विकेट हासिल किये.
आंध्रा बनाम सर्विसेज
आंध्रा के 389 रनों के जवाब में सेना ने पहली पारी में 343 रन बनाए. आंध्रा ने दूसरी पारी में 3 विकेट खोकर 210 रन बना लिए थे. शेख रसीद ने 43 रन की पारी खेली. वहीं गणेश्वर ने 125 रन की शतकीय पारी खेली.
जम्मू एंड कश्मीर बनाम कर्नाटक
दूसरी पारी में कर्नाटक ने 3 विकेट पर 298 रन बनाकर पारी घोषित की. करुण नायर ने पहली पारी में शतक के बाद दूसरी पारी में नाबाद 71 रन बनाए. दूसरी पारी में जम्मू कश्मीर की टीम 390 रन ही बना सकी.
#RanjiTrophy: J&K batters showed some spark in the second innings but it wasn’t enough at the end as Karnataka posted a comfortable 117-run win#JKvsKarnataka #KARvJK pic.twitter.com/apLnc7zk7r
— Kashmir Sports Watch (@Ksportswatch) February 27, 2022
कश्मीर की तरफ से अब्दुल समद ने 78 गेंदों पर 6 छक्के और 5 चौके जड़कर 70 रन की पारी खेली. वहीं उमरान मलिक ने भी बल्लेबाजी में हाथ दिखाते हुए 2 चौके जड़कर 2 गेंदों पर नाबाद 8 रन बनाये. फाजिल राशिद ने 65 रन की पारी खेली.
गुजरात बनाम केरल
केरल के पहली पारी में बनाए 439 रन के जवाब में गुजरात ने दूसरी पारी में 5 विकेट पर 128 रन बनाए.
बड़ौदा बनाम चंडीगढ़
पहली पारी में चंडीगढ़ के 168 रन के जवाब में बड़ौदा ने 517 रन बनाए. जवाब में दूसरी पारी में चंडीगढ़ की टीम ने 2 विकेट के नुकसान पर 231 रन बनाए. चंडीगढ़ की तरफ से हरनूर सिंह ने 86 रन की पारी खेली.
बंगाल बनाम हैदराबाद
बंगाल के 242 रनों के जवाब में हैदराबाद ने पहली पारी में 205 रन बनाए. बंगाल ने दूसरी पारी में 10 विकेट खोकर 201 रन बनाए. जवाब में हैदराबाद ने 3 विकेट पर 16 रन बनाए.