टीम इंडिया ने (India) ने दूसरे टी20 मैच में श्रीलंका (Sri Lanka) को 7 विकेट से शिकस्त दी. टीम इंडिया ने जीत के साथ तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की विजयी बढ़त हासिल कर ली. मैच में पहले खेलते हुए श्रीलंका ने 5 विकेट पर 183 रन बनाए. जवाब में भारतीय टीम ने 3 विकेट पर 186 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया.
मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका की टीम की शुरुआत जोरदार रही. सलामी बल्लेबाज पथुम निसंका और गुनाथिलका ने पहले विकेट के लिए 67 रन की साझेदारी निभाई. श्रीलंकाई निसंका 53 गेंद में 75 रन बनाकर आउट हो गए.
वहीं शनाका ने अपनी तेज बल्लेबाजी जारी रखी और 19 गेंद में 47 रन बनाकर नाबाद रहे. श्रीलंका की टीम ने 20 ओवर में 5 विकेट पर 183 रन बनाए. भारत के लिए बुमराह, भुवनेश्वर, हर्षल पटेल, चहल और जडेजा ने 1-1 विकेट हासिल किया.
लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत खराब रही. कप्तान रोहित शर्मा जल्दी ही पवेलियन लौट गये. सैमसन 25 गेंद में 39 रन बनाकर जबकि ईशान किशन भी 16 रन बनाकर आउट हुए.
Most T20I Wins (While Chasing)
53 Wins – IND (73 matches)*
53 Wins – PAK (86 matches)
51 Wins – AUS (91 matches)💙💥#INDvSL
— S H E B A S (@Shebas_10) February 26, 2022
श्रेयस अय्यर 44 गेंद में 74 रन बनाकर जबकि जडेजा 18 गेंद में 45 रन बनाकर नाबाद रहे. टीम इंडिया ने ने 18वें ओवर की पहली गेंद पर 3 विकेट पर 186 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया.
SHEER DOMINATION 💪
India's victory against Sri Lanka today levels them with Pakistan for the most T20I wins against an opponent 👏#INDvSL #CricketTwitter pic.twitter.com/a7puSE5hub
— CricWick (@CricWick) February 26, 2022
टीम इंडिया ने पीछा करते हुए सबसे ज्यादा मैच जीतने के मामले में पाकिस्तान को पीछे छोड़ा. T20 में किसी एक विपक्षी को सबसे ज्यादा मैच हराने के मामले में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को पीछे छोड़ा.
Highest Win% by a T20I captain
[min. 25 games]85% Rohit Sharma*
81% Asghar Afghan
78% Sarfaraz Ahmed
74% Babar Azam
67% Graeme Smith
63% Virat Kohli #INDvSL #RohitSharma𓃵 pic.twitter.com/FJbApNxJMK— Nitin Verma (@vermanitin21) February 27, 2022
कोहली ने बतौर कप्तान सर्वाधिक जीत प्रतिशत के मामले में पाक के बाबर आजम को पीछे छोड़ा. घर पर सर्वाधिक टी20 अंतरराष्ट्रीय जीत के मामले में भारत और न्यूजीलैंड 39 जीत के साथ संयुक्त रूप से शीर्ष पर मौजूद हैं. भारतीय टीम ने नवंबर 2021 से अब तक लगातार 11वीं टी20 अंतरराष्ट्रीय जीत दर्ज की.