क्रिकेट में कई बार ऐसे पल आते हैं जब खिलाड़ियों के साथ-साथ दर्शक भी भावुक हो जाते हैं. पाकिस्तान सुपर लीग (Pakistan Super League) का दूसरा एलिमिनेटर कुछ ऐसे ही पलों से भरा रहा. दुसरे एलिमिनेटर मैच में कई भावुक कर देने वाले पल आये.
दुसरे एलिमिनेटर में लाहौर कलंदर्स (Lahore Qalandars) की टीम ने इस्लामाबाद यूनाइटेड (Islamabad United) को आखिर में शिकस्त दी. पाकिस्तान सुपर लीग (Pakistan Super League) के दूसरे एलिमिनेटर में लाहौर कलंदर्स ने इस्लामाबाद यूनाइटेड को 6 रन से हराया.
मैच में में लाहौर कलंदर्स ने पहले बैटिंग की और 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 168 रन का स्कोर खड़ा किया. 22 साल के बल्लेबाज अब्दुल्लाह शफीक 28 गेंदों पर ही 52 रन की पारी खेली. 36 साल के ऑलराउंडर डेविड वीज के बल्ले से तूफ़ान देखने को मिला.
डेविड वीज ने 350 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की और आखिर तक नाबाद रहते हुए 28 रन ठोके. वीज ने 8 गेंदों में से 3 पर छक्के और 1 गेंद पर चौका जड़ा. इस पारी ने मैच के नतीजे में निर्णायक भूमिका निभाई.169 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए इस्लामाबाद ने 162 रन तो उसने भी बना लिए थे.
https://twitter.com/ShaikhShoaibAs1/status/1497302754250964996
इस्लामाबाद की ओर से सबसे ज्यादा 40 रन विकेटकीपर बल्लेबाज आजम खान ने बनाए. डेविड वीज ने 2.4 ओवर में 20 रन देते हुए 1 विकेट लिया.
This Team >>> 💚 , Just Look Those Tears 😭 Of Joy 🥺✨🎉#LQvsIU pic.twitter.com/1AVxcyK5SR
— 𝘛 🇵🇰🕊️ (@taha_bangash12) February 25, 2022
मैच में शानदार प्रदर्शन के लिए डेविड वीज को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. फाइनल में लाहौर कलंदर्स का सामना मुल्तान सुल्तांस से 27 फरवरी को होगा.