इंग्लैंड में खेले जा रहे क्रिकेट के नए प्रारुप द हंड्रेड के 26 वें मुकाबले में नॉर्दर्न सुपरचार्जर्स का मुकाबला मैनचेस्टर ओरिजिनल्स के साथ हुआ.
हेडिग्ले में खेले गए इस मैच में सुपरचार्जर्स की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 100 गेंदो पर 5 विकेट खोकर 200 रन बनाए. टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज जॉन सिंपसन ने 253.57 की तूफानी स्ट्राइक रेट 78 रन ठोककर विपक्षी टीम को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया.
छठे क्रम पर बल्लेबाजी करने उतरे जॉन सिंपसन ने शानदार बल्लेबाज करते हुए 28 गेंदो पर 78 रन बनाए. उन्होने इस दौरान अपनी पारी में 11 चौके और 2 छक्के लगाए. सिंपसन के 71 रन तथा डैन विलास के 36 और जॉर्डन थॉम्पसन की 27 रनों की मदद टीम ने निर्धारित 100 गेंदों में 5 विकेट के नुकसान पर 200 रन बनाए.
यह द हंड्रेड में लगाया गया किसी टीम का पहला 200 रनों का स्कोर है.इससे पहले द हंड्रेड का उच्चतम स्कोर 184 रन था जो मोईन अली की कप्तानी वाली बर्मिघम फोईनिक्स ने बनाए थे. उन्होंने वेल्श फायर के खिलाफ यह कारनामा किया था.इस मैच में सुपरचार्जर्स के दिए गए 200 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मैनचेस्टर की टीम 99 गेंदों पर 131 रन बनाकर ढेर हो गई और मैच में 69 रनों से पीछे रह गई. टीम के लिए कार्लोस ब्रैथवेट ने सबसे ज्यादा 21 रनों की पारी खेली हालांकि यह काफी नहीं था. टीम के लगभग सभी बल्लेबाजों को अच्छी शुरुआत मिली लेकिन कोई भी इसे बड़े स्कोर में तब्दिल नहीं कर पाया.