Home SPORTS भारत को मिला ब्रैडमैन जैसा खतरनाक बल्लेबाज, 224 के औसत से बना रहा है रन, 5 मैचों में ठोकी तीन डबल सेंचुरी

भारत को मिला ब्रैडमैन जैसा खतरनाक बल्लेबाज, 224 के औसत से बना रहा है रन, 5 मैचों में ठोकी तीन डबल सेंचुरी

0
भारत को मिला ब्रैडमैन जैसा खतरनाक बल्लेबाज, 224 के औसत से बना रहा है रन, 5 मैचों में ठोकी तीन डबल सेंचुरी

रणजी ट्रॉफी को भारतीय क्रिकेट की रीढ़ की हड्डी कहा जाता है, क्योंकि रेड बॉल वाले टूर्नामेंट के जरिए ही आप भारत की टेस्ट टीम में जगह बना सकते हैं. इस टूर्नामेंट में दमदार प्रदर्शन करने के बाद ही आपको भारत की टीम में जगह मिल पाती है और मौजूदा समय में भारतीय टीम में जगह बनाने की दावेदारी कई बल्लेबाज और गेंदबाज ठोक रहे हैं. उन्हीं में एक नाम मुंबई के लिए खेल रहे सरफराज खान का है, जिन्होंने रणजी ट्रॉफी की पिछली 9 पारियों में विपक्षी टीमों पर हमला बोलने का काम किया है.

सरफराज खान की रणजी ट्रॉफी की पिछली 9 पारियों पर नजर डालें तो इसमें उन्होंने एक तिहरा शतक, दो दोहरे शतक समेत तीन शतक ठोके हैं. यहां तक कि मौजूदा समय में वे सौराष्ट्र की टीम के खिलाफ खेल रहे हैं और उसमें दोहरा शतक जड़ चुके हैं. सौराष्ट्र की टीम के पास जयदेव उनादकट, चेतन सकारिया और चिराज जानी जैसे गेंदबाज हैं. बावजूद इसके सरफराज खान लगातार रन बना रहे हैं. यहां तक कि वे ऐसे समय पर बल्लेबाजी करने उतरे थे, जब टीम को एक साझेदारी की जरूरत थी.Twitter Reacts As Sarfaraz Khan Smashes Double Century For Mumbai

सरफराज खान ने रणजी ट्रॉफी के 2021-22 के सीजन का आगाज दमदार अंदाज में किया. मैच के पहले दिन उन्होंने शतक जड़ा और दूसरे दिन उसे दोहरे शतक में तब्दील कर दिया. वे पिछली 9 पारियों में सिर्फ 3 बार 50 से कम के स्कोर पर आउट हुए हैं. उन्होंने 345 गेंदों में 23 चौके और 4 छक्कों की मदद से अपने फर्स्ट क्लास करियर का दूसरा दोहरा शतक पूरा किया. सरफराज खान ने 377 गेंदों में 61.54 के स्ट्राइकरेट से 26 चौके और 5 छक्कों की मदद से 232 रन बना लिए हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here