सरफराज खान ने रणजी ट्रॉफी 2022 में पहले मैच में ही 275 रन की पारी खेली. सरफराज खान पिछले काफी मस्य से गजब की फॉर्म में हैं. सरफराज खान ने पिछले 11 पारियों में 1195 रन बना दिए हैं. हल ही में पूर्ण हुई आईपीएल नीलामी में सरफराज खान 20 लाख में बिके.
सरफराज खान ने पिछली 9 पारियों में 2 दोहरे शतक जबकि एक तिहरा शतक ठोका है. सरफराज खान मूल रुप से आजमगढ़ के सगड़ी तहसील क्षेत्र के वासूपार गांव निवासी है. सरफराज अपने पिता व कोच नौशाद खान और छोटे भाई मुशीर खान (अंडर-19 रणजी क्रिकेट कप्तान) के साथ क्रिकेट खेलते हैं.
सरफराज खान पांच साल की उम्र से ही अपने पिता नौशाद खान (पूर्व रणजी क्रिकेटर) को बचपन से क्रिकेट खेलते देखकर उन्हें आदर्श मानते हैं. सरफराज ने अपने पिता से ही क्रिकेट खेलने सीखा और प्लास्टिक की गेंद से क्रिकेट खेलना शुरू किए.
सरफराज खान मुंबई में रिजवी स्कूल की तरफ से क्रिकेट खेलते हुए उन्होंने 439 रन बनाये थे. मुंबई के बल्लेबाज सरफराज खान की नेट वर्थ $20 Million है. 2014 में आरसीबी ने सरफराज को 50 लाख की बोली लगाकर खरीदा था.
सरफराज अपने पिता से बहुत प्रभावित है और उनका काफी ध्यान भी रखते है यही कारण है कि उन्होंने अपने पिता के लिए एक कार खरीदी है. सरफराज खान भारत की अंडर-19 वर्ल्ड कप टीम में खेल चुके है.
इस दौरान भी उन्होंने अपने खेल से सभी को चकित कर दिया था. सरफराज ने टूर्नामेंट में सबसे अधिक सात अर्धशतक लगाए थे.