वेस्टइंडीज और पाकिस्तान के बीच किंग्सटन (जमैका) में गुरुवार को पहला टेस्ट मैच शुरू हुआ।
मैच का पहला दिन काफी दिलचस्प साबित हुआ। मैच में मेजबान वेस्टइंडीज की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय किया। पाकिस्तान का 21 रन पर पहला विकेट गिरा और और देखते-देखते पूरी टीम 217 रन पर आउट हो गई। इस दौरान फवाद आलम (56) ने सबसे अधिक रन बनाए।
जवाब देने उतरी वेस्टइंडीज की टीम भी पहले दिन का खेल खत्म होने तक 2 रन के अंदर अपने 2 विकेट गंवा चुकी थी। पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तानी टीम को केमार रोच ने इमरान बट (11) को बोल्ड करके पहला झटका दिया। इसके बाद थोड़े-थोड़े अंतराल में विकेट गिरते रहे और 68 रन के अंदर उनके चार बल्लेबाज पवेलियन लौट गये।
कप्तान बाबर आजम को केमार रोच ने तब आउट किया जब वो 30 रन बनाकर खेल रहे थे। इसके बाद फवाद आलम ने पारी को संभाला और अर्धशतक जड़ा, लेकिन वो भी 117 गेंदों में 56 रनों की पारी खेलकर जेसन होल्डर की गेंद पर बोल्ड हो गए।
मोहम्मद रिजवान 23 रन बनाकर आउट हो गए, जबकि फहीम अशरफ 44 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। निचले क्रम में पाकिस्तान का कोई भी बल्लेबाज ज्यादा देर तक पिच पर नहीं टिका। यासिर शाह और मोहम्मद अब्बास दोनों ही बिना खाता खोले आउट हो गए।
पाकिस्तान की पूरी टीम 70.3 ओवर में 217 रन पर ढेर हो गई। इस दौरान वेस्टइंडीज की तरफ से जेडन सील्स और पूर्व कप्तान जेसन होल्डर ने 3-3 विकेट लिए। जबकि केमार रोच ने 2 विकेट और काइल मायर्स ने 1 विकेट झटका। जवाब देने उतरी कैरेबियाई टीम की शुरुआत बेहद ही खराब रही।
पहले दिन के अंत में वेस्टइंडीज की पारी में सिर्फ 4 ओवर ही फेंके गए, लेकिन इन चार ओवरों में भी वेस्टइंडीज ने 2 रन के अंदर अपने 2 बहुमूल्य विकेट गंवा दिए।
फवाद आलम ने रचा इतिहास
West Indies captain, Kraigg Brathwaite, congratulates @Jaseholder98 on his 50th Test Match for the #MenInMaroon #WIvPAK 🏏🌴 pic.twitter.com/saiyzaEb76
— Windies Cricket (@windiescricket) August 12, 2021
56 रन की पारी खेलने वाले फवाद आलम इस वर्ष टेस्ट क्रिकेट में पाकिस्तान की तरफ से सबसे ज्यादा बार 50 से अधिक का स्कोर बनाने वाले अजहर अली के साथ संयुक्त रूप से पहले बल्लेबाज बन गये हैं। फवाद और अजहर ने इस वर्ष 3-3 बार 50 से अधिक की पारी खेली है। फवाद ने इस मामले में कोहली (2 बार) को पीछे छोड़ा।