Home SPORTS IPL में नहीं मिला कोई खरीदार, इस बूढ़े क्रिकेटर ने PSL में उड़ाया गर्दा, एक-एक रन को तरसे बल्लेबाज

IPL में नहीं मिला कोई खरीदार, इस बूढ़े क्रिकेटर ने PSL में उड़ाया गर्दा, एक-एक रन को तरसे बल्लेबाज

0
IPL में नहीं मिला कोई खरीदार, इस बूढ़े क्रिकेटर ने PSL में उड़ाया गर्दा, एक-एक रन को तरसे बल्लेबाज

इमरान ताहिर का जलवा बढ़ती उम्र में भी कायम है. साउथ अफ्रीका का यह 42 वर्षीय गेंदबाज ऑक्शन में अपनी उम्र की वजह से अनसोल्ड रहा था. लेकिन उन्होने पीएसएल में अपनी फिरकी का जादू दिखाकर इसे गलत साबित कर दिया. ताहिर मुल्तान के खिलाफ खेले गए मैच में मैन ऑफ द मैच रहे.

रन को तरसे बल्लेबाज
इमरान ताहिर ने इस्लामाबाद यूनाइटेड के खिलाफ कसी हुई गेंदबाजी की. उन्होने बल्लेबाजों को एक-एक रन के लिए तरसाए रखा. ताहिर ने 4 ओवर में महज 2 की इकॉनमी से 8 रन दिए. इस दौरान उन्होने 2 सफलाए अर्जित की. टीम को जीत दिलाने के लिए उनका ये प्रदर्शन काफी था. उन्हे मैन ऑफ द मैच दिया गया.

मैच का हाल
ताहिर की कसी हुई गेंदबाजी के चलते इस्लामाबाद की टीम बड़ा स्कोर नहीं बना सकी. उसने मुल्तान सुल्तान के सामने 20 ओवर में 106 रन का लक्ष्य रखा. जिसके कप्तान मोहम्मद रिजवान (51) की आतिशी पारी के दम पर टीम ने 17.2 ओवर में हासिल कर लिया. मुल्तान ने 6 विकेट से जीत हासिल की.

आईपीएल में अनसोल्ड रहे ताहिर
इमरान ताहिर 2021 की आईपीएल चैंम्पियन सीएसके का हिस्सा रहे थे. लेकिन इस बार ऑक्शन के दौरान उन्हे कोई खरीदार नहीं मिला. उनका बेस प्राइज 2 करोड़ रूपये था. सीएसके ने भी इस बार उनसे किनारा कर लिया. वह 2018 से लगातार सीएसके के लिए खेल रहे थे. इससे पहले वह दिल्ली कैपिटल और पुणे सुपरजाइंट का हिस्सा रहे थे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here