भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने अपनी आईपीएल टीम आरसीबी के पॉडकास्ट में कहा है कि विराट कोहली का उनके घर आना उनके जीवन का सबसे बड़ा सरप्राइज था. आरसीबी के पॉडकास्ट में उन्होंने अपने संघर्ष के बारे में बात करते हुए बताया कि उन्होंने विराट को अपने घर खाने पर बुलाया था, लेकिन पहले उन्होंने मना कर दिया था, जब बाद में टीम के खिलाड़ी उनके घर पहुंचे तो विराट भी उनके साथ थे. सिराज के लिए यह सबसे बड़ा सरप्राइज था.
सिराज ने कहा “मैंने आरसीबी से सभी को अपने घर रात के खाने के लिए बुलाया था. मैंने जब उन्हें (विराट) फोन किया था तो उन्होंने कहा ‘मियां मेरी पीठ में तकलीफ है, मैं नहीं आ सकता’ मैंने उन्हें आराम करने के लिए कहा. मैं इससे ज्यादा क्या कह सकता था. लेकिन जब सभी लोग आए. मैंने उन्हें गाड़ी से नीचे उतरते हुए देखा. सभी वहां थे. पीपी भाई (पार्थिव पटेल) चहल भाई. मैं तुरंत भइया (विराट) की तरफ दौड़ते हुए गया और उन्हें गले से लगा लिया. यह मेरे जीवन का सबसे अच्छा सरप्राइज था. क्योंकिं भइया (विराट) ने कहा था कि वो नहीं आएंगे. यह एक खबर बनी, विराट कोहली टोली चौकी आए.”
आईपीएल ने बदला सिराज का जीवन
सिराज ने बताया कि उनका घर क्रिकेट स्टेडियम से काफी दूर था. उनके पिता ऑटो चलाकर कमाई करते थे और रोज उन्हें 60 रुपये देते थे. इन पैसों से सिराज अपनी प्लेटिना गाड़ी में तेल भरवाते थे और स्टेडियम तक जाते थे. आईपीएल में बिकने के बाद उनके घर की स्थिति बदल गई. अब उनके पिता ऑटो नहीं चलाते हैं. मां घर के सारे काम नहीं करती हैं. सिराज का सपना था कि उनके माता-पिता खुश रहें और खुद के घर में रहें. आईपीएल की वजह से यह सपना पूरा हो चुका है.
आईपीएल 2022 मेगा ऑक्शन से पहले आरसीबी की टीम ने मोहम्मद सिराज को रिटेन किया था. उनके अलावा विराट कोहली और ग्लेन मैक्सवेल को रिटेन किया गया था. वहीं नीलामी में इस टीम ने हर्षल पटेल (10.75 करोड़, वनिंदू हसरंगा (10.75 करोड़), जोश होजलवुड (7.75 करोड़) और फाफ डुप्लेसिस को सात करोड़ की कीमत पर खरीदा है.
अभी भी पहले खिताब की तलाश में है आरसीबी
रॉयल चैंलेंजर्स बैंगलोर की टीम अब तक आईपीएल में कोई ट्रॉफी नहीं जीत पाई है. यह टीम फाइनल में जरूर पहुंची है, लेकिन खिताबी जीत नहीं हासलि कर पाई है. ऐसे में बैंगलोर नए कप्तान के साथ आईपीएल ट्रॉफी जीतने की कोशिश करेगी. आईपीएल 2022 के लिए बैंगलोर की टीम काफी मजबूत है और दिनेश कार्तिक जैसे अनुभवी खिलाड़ियों के आने से टीम में और मजबूती आई है.