भारतीय टीम (Indian Team) ने दूसरे टी20 मुकाबले में वेस्टइंडीज (West Indies) को 8 रन से शिकस्त दी. दुसरे टी 20 में जीत के साथ ही इंडिया टीम ने तीन मैचों की सीरीज में 2-0 से विजयी बढ़त हासिल कर ली है. मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने 5 विकेट पर 186 रनों का स्कोर खड़ा किया.
जवाब में वेस्टइंडीज की टीम 3 विकेट पर 178 रन ही बना सकी. पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारत की टीम की शुरुआत खराब रही. सलामी बल्लेबाज ईशान किशन 2 रन बनाकर पवेलियन गए. इसके बाद रोहित शर्मा और विराट कोहली ने सधी बल्लेबाजी करते हुए दूसरे विकेट के लिए 49 रन जोड़े.
विराट कोहली अर्धशतक पूरा करने के बाद 41 गेंद पर 52 रन बनाकर आउट हो गए. वेंकटेश अय्यर 18 गेंद में 33 रन बनाकर आउट हुए. ऋषभ पन्त 28 गेंद में 52 रन बनाकर नाबाद लौटे. भारतीय टीम ने 5 विकेट पर 186 रन का स्कोर खड़ा किया.
लक्ष्य का पीछा करने उतरी विंडीज टीम की शुरुआत खराब रही. पहला विकेट जल्दी खोने के बाद निकोलस पूरन और रॉवमैन पॉवेल ने मोर्चा संभालते हुए तेज बल्लेबाजी की. निकोलस पूरन 41 गेंद में 62 रन बनाकर आउट हुए. पॉवेल 36 गेंद में 68 रन बनाकर नाबाद रहे.
पॉवेल को ग्रेंड सिक्स ऑफ़ द मैच अवार्ड के रूप में एक लाख की धनराशी हासिल हुई. वहीं मैन ऑफ द मैच बने ऋषभ पन्त न्र कहा हर मैच में खेलना आसान नहीं होता.
लेकिन मैं हमेशा से ही ऐसा खेलना चाहता था, मैं जो करता हूँ, उसका लुत्फ़ उठाता हूँ. पॉवेल बुलेट की तरह मार रहे थे. बैक ऑफ़ माइंड में खुश भी था कि पॉवेल दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलेंगे.