जुनैद अजीज (Junaid Aziz) ने शुक्रवार को टी20 इंटरनेशनल में नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया. वे 2 ओवर से कम गेंदबाजी करके 5 विकेट लेने वाले दुनिया के पहले गेंदबाज बन गए हैं. टी20 वर्ल्ड कप क्वालिफायर (T20 World Cup Qualifier) के एक मुकाबले में बहरीन ने जर्मनी को 6 विकेट से हराया. मैच में (Bahrain vs Germany) बहरीन के लेग स्पिनर जुनैद ने 1.4 ओवर में सिर्फ 5 रन दिए और 5 विकेट झटके. हालांकि अजीज हैट्रिक लेने से चूक गए. मैच में जर्मनी ने पहले खेलते हुए 106 रन बनाए थे. जवाब में बहरीन ने लक्ष्य को 15.4 ओवर में 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया.
28 साल के जुनैद अजीज का यह सिर्फ 8वां टी20 इंटरनेशनल मैच था. वे अब तक 8 की औसत से 9 विकेट ले चुके हैं. इकोनॉमी 8 से कम की है. इसके अलावा वे 72 रन भी बना चुके हैं. मैच में जुनैद को 15वें ओवर में गेंदबाजी करने का मौका मिला. पहली 2 गेंद पर 3 रन बने. तीसरी और चौथी गेंद पर उन्हें विकेट मिला. ऐसे में वे हैट्रिक के नजदीक थे. लेकि वे 5वीं गेंद पर विकेट नहीं ले सके. हालांकि छठी गेंद पर उन्हें तीसरा विकेट मिला. फिर अपने दूसरे की ओवर की दूसरी और चौथी गेंद पर उन्होंने विकेट झटके. यानी अंतिम 8 गेंद पर उन्हें 5 विकेट मिले.
जर्मनी की टीम पहले खेलते हुए 16.4 ओवर में सिर्फ 106 रन बना सकी. ओपनर बल्लेबाज विजय शंकर ने अर्धशतक जड़ा. उन्होंने 43 गेंद पर 50 रन बनाए. 5 चौका और एक छक्का लगाया. हालांकि 8 खिलाड़ी दहाई के आंकड़े को नहीं छू सके. जवाब में बहरीन के कप्तान सरफराज अली ने नाबाद 69 रन बनाकर टीम की जीत पक्की कर दी. उन्होंने 38 गेंद का सामना किया. 4 चौके और 6 छक्के लगाए. यानी 52 रन बाउंड्री से बनाए.