टीम इंडिया को घरेलू टेस्ट सीरीज में हराने वाली दक्षिण अफ्रीका के लिए न्यूजीलैंड दौरे की शुरुआत बेहद खराब रही. क्राइस्टचर्च में आज यानी गुरुवार से शुरू हुए पहले टेस्ट में अफ्रीकी टीम पहली पारी में महज 95 रन पर ऑल आउट हो गई. दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज न्यूजीलैंड के पेसर मेट हेनरी (Matt Henry) के आगे बेबस नजर आए. हेनरी ने 23 रन देकर 7 विकेट झटके. यह पहला मौका है, जब उन्होंने टेस्ट की एक पारी में 5 से अधिक विकेट लिए हैं.
मैट हेनरी ने पहले दक्षिण अफ्रीका के कप्तान डीन एल्गर को आउट किया. इसके बाद एक ही ओवर में एडेन मार्करम और रासी वान डर डुसेन को भी पवेलियन की राह दिखाई. हेनरी इस मैच में ट्रेंट बोल्ट के रिप्लेसमेंट के तौर पर आए हैं. लेकिन उन्होंने अपनी रफ्तार और स्विंग से दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाजी की कमर तोड़कर रख दी और द. अफ्रीका की पूरी टीम 100 रन भी नहीं जोड़ पाई.
द.अफ्रीका का शर्मनाक प्रदर्शन
दक्षिण अफ्रीकी टीम 1932 के बाद पहली बार टेस्ट की पहली पारी में 100 रन के भीतर ही सिमट गया. पिछली बार फरवरी, 1932 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न टेस्ट की पहली पारी में द.अफ्रीका की टीम 36 पर ढेर हो गई थी. दक्षिण अफ्रीका का पहला विकेट सिर्फ 1 रन पर ही गिर गया था. 50 रन के भीतर टीम के सारे बड़े बल्लेबाज पवेलियन लौट चुके थे. दक्षिण अफ्रीका के 7 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू पाए. इसमें से दो का तो खाता भी नहीं खुला. सबसे अधिक 25 रन हमजा ने बनाए. मैट हेनरी के अलावा काइल जैमिसन, नील वैगनर और टिम साउदी ने भी एक-एक विकेट लिए.
घर में इस प्रदर्शन के बाद खुश हूं: हैनरी
इस प्रदर्शन के बाद हेनरी ने कहा, “घर में फैंस, दोस्तों और परिवार के सामने यह उपलब्धि हासिल करना वाकई खास है. यह आपके लिए मुश्किल होता है, जब आपको टेस्ट क्रिकेट खेलने के लगातार मौके नहीं मिलते हैं. यहां मौसम तेज गेंदबाजी के मुफीद था और कोई भी यहां पहले गेंदबाजी ही करती.”