Home SPORTS रोहित-वेंकटेश अय्यर के तूफ़ान में उड़ा विंडीज, जीत के बाद मालामाल हुए ये धुरंधर, टूटा बाबर-हफीज का रिकॉर्ड

रोहित-वेंकटेश अय्यर के तूफ़ान में उड़ा विंडीज, जीत के बाद मालामाल हुए ये धुरंधर, टूटा बाबर-हफीज का रिकॉर्ड

0
रोहित-वेंकटेश अय्यर के तूफ़ान में उड़ा विंडीज, जीत के बाद मालामाल हुए ये धुरंधर, टूटा बाबर-हफीज का रिकॉर्ड

भारतीय टीम (Indian Team) ने वेस्टइंडीज (West Indies) को कोलकाता में खेले गए पहले टी20 मैच में 6 विकेट से मात दी. जीत के साथ टीम इंडिया ने तीन मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त अर्जित कर ली है. मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज की टीम ने 7 विकेट पर 157 रन बनाए.

जवाब में बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम 4 विकेट पर 162 रन बनाकर मैच जीतने में सफल रही. पहले बल्लेबाजी करने उतरी विंडीज टीम की शुरुआत खराब रही. वेस्टइंडीज ने ब्रेंडन किंग का विकेट जल्दी ही गंवा दिया. काइल मैयर्स 24 गेंद में 31 रन बनाकर आउट हो गए.

वहीं रोस्टन चेज और रॉवमैन पॉवेल क्रमशः 4 और 2 रन बनाये. निकोलस पूरन ने 43 गेंद पर 61 रन बनाए. इस तरह वेस्टइंडीज ने 7 विकेट पर 20 ओवर में 157 रन बनाए. किरोन पोलार्ड 24 रन बनाकर नाबाद रहे. भारत के लिए डेब्यू करने वाले रवि बिश्नोई ने 17 रन देकर 2 विकेट अर्जित किये.

लक्ष्य का पीछा करते हुए रोहित शर्मा और इशान किशन ने भारतीय टीम के लिए पहले विकेट के लिए 64 रन की साझेदारी की. कैप्टन रोहित शर्मा ने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए 19 गेंद में 40 रन बनाए. सूर्यकुमार यादव 18 गेंद में 34 रन बनाकर नाबाद रहे.

वहीं वेंकटेश अय्यर भी 13 गेंद में 24 रन बनाकर नाबाद रहे. भारत ने 7 गेंद शेष रहते 4 विकेट पर 162 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया. वेस्टइंडीज के लिए रोस्टन चेज ने सबसे अधिक 2 विकेट अर्जित किये. रवि को मन ऑफ़ द मैच में डेढ़ लाख की धनराशी मिली.

रोहित शर्मा (559) ने वेस्टइंडीज के खिलाफ सर्वाधिक टी20 रन के मामले में बाबर आज़म (540) को पीछे छोड़ दिया है. रोहित शर्मा सर्वाधिक अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में 120 मैचों के साथ दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं. रोहित ने पाकिस्तान के मोहम्मद हफ़ीज़ (119) को पीछे छोड़ दिया है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here