‘हिजाब माय लाइफ माय रूल’, हिजाब में नज़र आई यूसुफ पठान की पत्नी, यूजर ने किया ऐसा कमेंट, हुआ वायरल

टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर यूसुफ पठान ने अपनी पत्नी के साथ इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर की है। इस फोटो में यूसुफ ने पगड़ी लगा रखी है, जबकि उनकी पत्नी की सिर्फ आंखें ही नजर आ रही हैं, क्योंकि उन्होंने हिजाब पहन रखा है। हाल में हुई हिजाब कॉन्ट्रोवर्सी के बाद इस फोटो पर एक फैन ने मजेदार कमेंट किया है, जिसे काफी लाइक्स मिल रहे हैं।

May be an image of 3 people and outdoors

यूसुफ पठान की पत्नी की जो भी तस्वीरें सोशल मीडिया पर हैं, उसमें उन्होंने हिजाब पहन रखा है या किसी और तरह से चेहरा ढक रखा है। ऐसा इरफान पठान की पत्नी के साथ भी है, जिसके लिए पहले ही इन दोनों क्रिकेटरों को काफी ट्रोल किया जा चुका है।


एक फैन ने कमेंट में लिखा, ‘हिजाब माय लाइफ माय रूल।’

क्या है हिजाब कॉन्ट्रोवर्सी
पिछले महीने कर्नाटक के उडुपी में सरकारी प्रि-यूनिवर्सिटी विमेंस कॉलेज में हिजाब के खिलाफ प्रदर्शन हुआ था। कॉलेज की छह छात्राओं ने आरोप लगाया था कि उन्हें हिजाब पहनने के कारण क्लास में घुसने से रोका गया था। इसके बाद इसको लेकर विवाद काफी बढ़ गया था।

Leave a Comment