Home SPORTS चेन्नई बनी IPL की सबसे खतरनाक टीम, 20 लाख में खरीदा हिटर बल्लेबाज, देखें धोनी के सारे धुरंधर

चेन्नई बनी IPL की सबसे खतरनाक टीम, 20 लाख में खरीदा हिटर बल्लेबाज, देखें धोनी के सारे धुरंधर

0
चेन्नई बनी IPL की सबसे खतरनाक टीम, 20 लाख में खरीदा हिटर बल्लेबाज, देखें धोनी के सारे धुरंधर

हाल ही में इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 15वें सीजन की मेगा नीलामी (Mega Auction) सम्पन्न हुई. मेगा नीलामी में चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) की टीम ने कुल 21 खिलाड़ियों को खरीदा. चेन्नई (CSK) (Chennai Super Kings)की टीम ने दीपक चाहर को सबसे ज्यादा कीमत पर टीम से जोड़ा.

वहीं नीलामी में चेन्नई (Chennai Super Kings) ने अंबाती रायडू, ड्वेन ब्रावो और रॉबिन उथप्पा को खरीदकर टीम से जोड़ा. चेन्नई आईपीएल की सबसे सफल टीमों में से एक है. हालाँकि रैना को मौका नहीं देने की वजह से चेन्नई की काफी आलोचना हो रही है.

चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) ने ऑलराउंडर शिवम दुबे को 4 करोड़ रुपये में खरीदा. (Chennai Super Kings)डेवोन कॉन्वे को एक करोड़ में और ऑलराउंडर ड्वेन प्रिटोरियस को 50 लाख रुपये में खरीदा. 2022 अंडर-19 विश्व कप में कमाल का प्रदर्शन करने वाले राजवर्धन हंगरगेकर को 1.50 करोड़ रुपये में खरीदा.

CSK (Chennai Super Kings) ने घरेलू क्रिकेट में धमाल मचाने वाले एन जगदीशन को 20 लाख में रूपये में खरीदा. आपको बता दें विजय हजारे ट्राफी में एन जगदीशन ने 101 गेंदों का सामना करते हुए एक छक्का व 9 चौकों की मदद से 102 रन की पारी खेली थी. जगदीशन लंबे शॉट्स खेलने में माहिर हैं.

मेगा ऑक्शन में CSK (Chennai Super Kings) के द्वारा खरीदे गए खिलाड़ी-

रॉबिन उथप्पा (2 करोड़ रुपये), ड्वेन ब्रावो (4.40 करोड़ रुपये), अंबाती रायडू (6.75 करोड़ रुपये), दीपक चाहर (14 करोड़ रुपये), शिवम दुबे (4 करोड़), राजवर्धन हंगरगेकर (1.50 करोड़), मिचेल सैंट्नर (1.90 करोड़), एडम मिल्ने (1.90 करोड़), डेवोन कॉन्वे (1 करोड़), केएम आसिफ (20 लाख), तुषार देश पांडे (20 लाख), महेश दीक्षाना (70 लाख), सिमरजीत सिंह (20 लाख), ड्वेन प्रिटोरियस (50 लाख), सुभ्रान्शु सेनापति (20 लाख), मुकेश चौधरी (20 लाख) और प्रशांत सोलंकी (20 लाख), भगत वर्मा (20 लाख), क्रिस जॉर्डन (3.60 करोड़ रुपये), एन जगदीसन (20 लाख) और सी हरि निशांत (20 लाख).

नीलामी से पहले CSK (Chennai Super Kings) द्वारा रिटेन खिलाड़ी-

रवींद्र जडेजा (16 करोड़), एमएस धोनी (12 करोड़), मोईन अली (8 करोड़) और ऋतुराज गायकवाड़ (6 करोड़).

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here