कोलकाता (Kolkata Knight Riders) ने आईपीएल नीलामी में 25 खिलाड़ियों को अपने साथ जोड़ा है. आईपीएल ऑक्शन में कोलकाता ने ऑस्ट्रेलिया के पैट कमिंस (Pat Cummins) को 7.25 करोड़ रुपये में खरीदा. वहीं श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) को 12.25 करोड़ रुपये में टीम से जोड़ा.
श्रेयस अय्यर को कोलकाता टीम का संभावित कप्तान माना जा रहे हैं. KKR ने चौंकाते हुए नितीश राणा (Nitish Rana) जैसे बल्लेबाज पर 8 करोड़ रुपये का दांव खेला. वहीं शिवम मावी (Shivam Dube) को 7.25 करोड़ में खरीदा.
Two-time champion KKR are all-set for the upcoming season of the IPL 🔥
KKR fans, happy with the team? 🤔#KKR #IPLMegaAuction2022 #IPLAuction #IPLMegaAuction #IPL2022 pic.twitter.com/sTB6k8xIyq
— Wisden India (@WisdenIndia) February 13, 2022
सीजन-14 के फाइनल में पहुंचने वाली इस टीम ने साल 2012 और 2014 में ट्रॉफी अपने नाम की थी. टीम ने कई ऐसे खिलाड़ियों को रिटेन और खरीदा जिनकी हालिया फॉर्म काफी खराब है. आइये एक नजर डाले इन खिलाड़ियों पर-
सुनील नारायण (6 करोड़)
सुनील नारायण ने पिछले 5 मैचों में महज 28 रन बनाये है और इस दौरान इनका उच्च स्कोर नाबाद 24 रन रहा है. वहीं सुनील ने पिछली 5 पारियों में सिर्फ एक विकेट हासिल किया.
नीतीश राणा (8 करोड़)
नीतीश राणा ने पिछली 10 पारियों में 28 की औसत से सिर्फ 192 रन बनाये हैं. पिछली 10 पारियों में नीतीश ने एक अर्द्धशतक बनाया जबकि 1 विकेट हासिल किया है.
आंद्रे रसेल (12 करोड़)
रसेल ने पिछली 10 पारियों में 42 रन के उच्च स्कोर की मदद से सिर्फ 85 रन बनाये हैं. रसेल सी दौरान दो बार खाता भी नहीं खोल सके. वहीं रसेल ने पिछली दस पारियों में 11 विकेट लिए हैं.
वरुण चक्रवर्ती (8 करोड़)
वरुण ने पिछली दस पारियों में सिर्फ 7 विकेट हासिल किये हैं. वहीं पिछली 5 पारियों में 132 रन खर्च करते हुए एक भी विकेट नहीं चटकाया है. वरुण को खराब फॉर्म की वजह से ही टीम इंडिया से बाहर का रास्ता दिखाया गया.