आईपीएल 2022 का मेगा ऑक्शन खत्म हो गया. दो दिन तक बेंगलुरु की होटल आईटीसी गार्डेनिया में चले इस इवेंट में कुल 204 खिलाड़ी पर बोली लगी. आईपीएल ऑक्शन 2022 में 137 भारतीय और 67 विदेशी खिलाड़ी बिके. आईपीएल 2022 की सभी 10 फ्रेंचाइजी ने 561 करोड़ के साथ नीलामी में उतरी थीं.
इनमें से कुल 549.70 करोड़ रुपये आईपीएल फ्रेंचाइजियों ने खर्च कर दिए. आईपीएल ऑक्शन में कुल 108 खिलाड़ियों को 1 करोड़ से ज्यादा दाम मिले. वहीं कुल 11 खिलाड़ी ऐसे रहे, जिन्हें 10 करोड़ से ज्यादा रुपए हासिल हुए.
कोलकाता की तरफ से आये आर्यन खान और सुहाना ने जमकर बोली लगाई. आईपीएल की टीम कोलकाता ने कई खिलाड़ियों को 20 लाख की कीमत पर खरीदा.
48 करोड़ के साथ उतरी थी नीलामी में
आंद्रे रसेल(12 करोड़) और सुनील नरेन( 06 करोड़) के अलावा रिटेन किए गए खिलाड़ियों में पिछले सीजन टीम के फाइनल तक के सफर में अहम भूमिका निभाने वाले युवा बल्लेबाज वेंकटेश अय्यर और मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती को 8-8 करोड़ रुपये की राशि खर्च करके रिटेन किया था। ऐसे में नीलामी में शाहरुख खान की टीम 48 करोड़ रुपये के साथ उतरी थी। इतनी राशि में टीम मैनेजमेंट 6 विदेशी सहित कुल 21 खिलाड़ी खरीदन में सफल हुई। श्रेयस अय्यर टीम की कप्तानी संभालने के सबसे बड़े दावेदार के रूप में उभरे हैं।
श्रेयस अय्यर रहे केकेआर की सबसे बड़ी खरीदारी
कोलकाता ने दो दिन की नीलामी में कुल 21 खिलाड़ियों को अपने दल में शामिल किया। श्रेयस अय्यर को खरीदने के केकेआर ने 12.25 करोड़ रुपये खर्च किए । वहीं पैट कमिंस और शिवम मावी को टीम में दोबारा शामिल करने के लिए केकेआर ने 7.25-7.25 करोड़ रुपये खर्च किए । दो दिन की नालामी के बाद ऐसी है कोलकाता की टीम। कोलकाता ने अपने 25 खिलाड़ियों का कोटा पूरा कर लिया।
कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR)
रिटेन खिलाड़ी: आंद्रे रसेल(12 करोड़), वरुण चक्रवर्ती( 08 करोड़), वेंकटेश अय्यर(08 करोड़), सुनील नरेन( 6 करोड़)
नीलामी में खरीदे गए खिलाड़ी: शिवम मावी (7.25 करोड़), पैट कमिंस(7.25 करोड़), श्रेयस अय्यर(12.25 करोड़), नीतीश राणा( 08 करोड़), शेल्डन जैक्सन( 60 लाख), अजिंक्य रहाणे( 1 करोड़), रिंकू सिंह(55 लाख), अनुकूल रॉय(20 लाख), रसिक डार(20 लाख), चमिका करुणारत्ने (50 लाख), अभिजीत तोमर(40 लाख), प्रथम सिंह(20 लाख), बाबा इंद्रजीत(20लाख), अशोक शर्मा(55 लाख), सैम बिलिंग्स( 2 करोड़), एलेक्स हेल्स(1.5 करोड़) , रमेश कुमार(20 लाख), अमन खान(20 लाख), मोहम्मद नबी(1 करोड़).