आईपीएल ऑक्शन कल फिनिश हो गया. आईपीएल 2022 के लिए सभी टीमें घोषित हो चुकी हैं. आईपीएल में कोलकाता की टीम का प्रदर्शन बेहद ही शानदार रहा है. नीलामी में आर्यन खान और सुहाना खान व जाह्नवी ने कई खिलाडियों को अपनी टीम से जोड़ा.
कोलकाता ने ऑक्शन के शुरू होने से पहले तीन खिलाड़ियों को ड्राफ्ट किया था. टीम ने वेस्टइंडीज के विस्फोटक ऑलराउंडर आंद्रे रसेल के साथ वरुण चक्रवर्ती, वेंकटेश अय्यर और सुनील नरेण को ड्राफ्ट कर लिया था. गौरतलब है कि कोलकाता की टीम साल 2012 और 2014 में खिताब जीत चुकी है.
वहीं पिछले सीजन में टीम मोर्गन की कप्तानी में फाइनल में पहुंचने में सफल रही थी. हालांकि टीम को फाइनल में चेन्नई के हाथों हार का सामना करना पड़ा था. KKR ने डियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की नीलामी के दूसरे दिन रविवार को पंजाब किंग्स ने 11 करोड़ 50 लाख रुपये में अपने साथ जोड़ा.
नीलामी के दौरान KKR ने नितीश राणा को टीम से जोड़ा. नीतीश राणा को लेकर मुंबई इंडियन्स और कोलकाता में काफी समय तक टक्कर देखने को मिली. हालांकि आखिर में KKR ने मुंबई और लखनऊ को पीछे छोड़ते हुए राणा (बेस प्राइस 1 करोड़) को 8 करोड़ में खरीद लिया. MI की तरफ से नीलामी में नीता अंबानी दिखाई दी.
देखें कोलकाता नाईट राइडर्स के खिलाड़ियों की पूरी लिस्ट-
#GalaxyOfKnights 𝐀𝐬𝐬𝐞𝐦𝐛𝐥𝐞𝐝! 💜#KKR #AmiKKR #IPLAuction #TATAIPLAuction pic.twitter.com/yTOQ6VjmLN
— KolkataKnightRiders (@KKRiders) February 13, 2022
श्रेयस अय्यर (12.25 करोड़ रुपये)
आंद्रे रसेल (12 करोड़ रुपये)
वरुण चक्रवर्ती (8 करोड़ रुपये)
वेंकटेश अय्यर (8 करोड़ रुपये)
Well done boys @KKRiders super efforts with the ball in the first half .. setting the game right.. Top class batting by @NitishRana_27 to seal the game for us.. showed us yet again how good he is when team need him the most pic.twitter.com/0nRr5Gi0dw
— Harbhajan Turbanator (@harbhajan_singh) September 28, 2021
नीतीश राणा (8 करोड़ रुपये)
पैट कमिंस (7.25 करोड़ रुपये)
शिवम मावी (7.25 करोड़ रुपये)
सुनील नरेन (6 करोड़ रुपये)
शेल्डन जैक्सन (60 लाख रुपये)
अजिंक्य रहाणे (1 करोड़ रुपये)
रिंकू सिंह (20 लाख रुपये)
अनुकुल रॉय (20 लाख रुपये)
रसिख डार (20 लाख रुपये)
बी इंद्रजीत (20 लाख रुपये)
अभिजीत तोमर (40 लाख रुपये)
प्रथम सिंह (20 लाख रुपये)
अशोक शर्मा (55 लाख रुपये)
सैम बिलिंग्स (2 करोड़ रुपये)
एलेक्स हेल्स (1.5 करोड़ रुपये)
रमेश कुमार (20 लाख रुपये)
मोहम्मद नबी (1 करोड़ रुपये)
उमेश यादव (2 करोड़ रुपये)
अमन खान (2 लाख रुपये)