इंडियन प्रीमियर लीग 2022 के मेगा ऑक्शन के पहले दिन टीमों के खूब खर्चा किया. कई टीमों ने खिलाड़ियों पर खूब धनवर्षा की. टीम इंडिया के बल्लेबाज ईशान किशन को मुंबई इंडियंस ने 15.25 करोड़ रुपये में खरीदा.
ईशान किशन बने सबसे महंगे खिलाड़ी
इस तरह से वह इस मेगा ऑक्शन के अभी तक के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए है. आईपीएल ऑक्शन 2022 में उन्होंने श्रेयस अय्यर को पीछे छोड़ दिया. वहीं आर्यन की देखरेख में कोलकाता नाइट राइडर्स ने अय्यर को 12.25 करोड़ रुपये में खरीदा.
आवेश खान की चमकी किस्मत
🚨 Avesh Khan sold to Lucknow Super Giants for INR 10 crore!
His last paycheck at IPL? ₹70 lakh only.#IPLAuction #CricketTwitter pic.twitter.com/g3GiOAb0GT
— Cricbuzz (@cricbuzz) February 12, 2022
इशान किशन इस तरह से आईपीएल ऑक्शन के इतिहास के दूसरे सबसे महंगे भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं. लिस्ट में पहले पायदान पर युवराज हैं. आईपीएल नीलामी में लखनऊ की टीम ने आवेश खान को 10 करोड़ रुपए में खरीदा. वहीं हैदराबाद की टीम ने निकोलस पूरण को 10.75 करोड़ में टीम से जोड़ा.
आईपीएल नीलामी 2022 में सबसे महंगे बिकने वाले खिलाड़ी
Mumbai Indians, Ishan Kishan, Wicket Keeper, ₹15,25,00,000
Chennai Super Kings, Deepak Chahar, Bowler, ₹14,00,00,000
Kolkata Knight Riders, Shreyas Iyer, Batsman, ₹12,25,00,000
Delhi Capitals, Shardul Thakur, Bowler, ₹10,75,00,000
Royal Challengers Bangalore, Harshal Patel, All-Rounder, ₹10,75,00,000
Royal Challengers Bangalore, Wanindu Hasaranga, All-Rounder, ₹10,75,00,000
Sunrisers Hyderabad, Nicholas Pooran, Wicket Keeper, ₹10,75,00,000
Gujarat Titans, Lockie Ferguson, Bowler, ₹10,00,00,000
Lucknow Super Giants, Avesh Khan, Bowler, ₹10,00,00,000
Rajasthan Royals, Prasidh Krishna, Bowler, ₹10,00,00,000