आईपीएल-2022 की मेगा नीलामी में में कई खिलाड़ियों को उम्मीद से कई शानदार पैसा मिल रहा है या यूं कहें कि उन पर पैसा बरस रहा है। ऐसे ही एक खिलाड़ी हैं भारत के तेज गेंदबाज मो. शमी। पिछले कुछ सीजन में पंजाब के लिए शानदार प्रदर्शन करने वाले बेहतरीन तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को मार्की खिलाड़ियों में रखा गया था यानी उन खिलाड़ियों की सूची में जिन पर पहले बोली लगाई गई। गुजरात के अलावा शमी के लिए लखनऊ सुपर जाएंट्स और केकेआर ने भी बोली लगाई।
79 विकेट हैं शमी के नाम
दाएं हाथ के इस गेंदबाज को इस नीलामी में गुजरात टाइटंस ने लंबी बोली प्रतिस्पर्धा के बाद अपने पाले में कर लिया। शमी के लिए गुजरात ने 6.25 करोड़ रुपये की रकम अदा की है। गुजरात की टीम के कप्तान भारत के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या हैं। मोहम्मद शमी ने अब तक आईपीएल में 79 मैच खेले जिसमें उन्होंने 30.40 के औसत और आठ से अधिक के इकॉनमी रेट के साथ 79 विकेट लिए हैं। शमी डेथ ओवरों में विकेट और रनों पर अंकुश लगाने के लिए जाने जाते हैं।
शमी ने किया था शानदार प्रदर्शन
2020 में शमी ने 14 मैचों में 20 विकेट लिए थे। पिछले सीजन में उन्होंने पंजाब के लिए पूरे 14 मैच खेले तथा 19 विकेट अपने नाम किए हैं। कोलकाता और दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेल चुके शमी को इस बार उनकी टीम ने रिटेन नहीं किया है। आपको बता दें कि श्रेयस अय्यर इस ऑक्शन में सबसे महंगे खिलाड़ी रहे हैं। भारत के स्टायलिश बल्लेबाज श्रेयस अय्यर को लेकर इंडियन प्रीमियर लीग की नीलामी के पहले दिन शनिवार को टीमों में अपेक्षा के अनुरूप काफी होड़ रही और आखिर में कोलकाता नाइट राइडर्स ने उन्हें 12 करोड़ 25 लाख रूपये में खरीदा ।