भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज वसीम जाफर ने शुक्रवार को घोषणा की है कि उन्होंने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) फ्रेंचाइजी पंजाब किंग्स के बल्लेबाजी कोच के पद से इस्तीफा दे दिया है. मुंबई के पूर्व रणजी दिग्गज का फैसला आईपीएल 2022 की मेगा नीलामी से पहले आया, जब सभी टीमें रणनीति बनाने में व्यस्त थीं, लेकिन उन्होंने पंजाब किंग्स को छोड़ने का फैसला किया.
जाफर (जो अपने सोशल मीडिया पोस्ट के लिए जाने जाते हैं) ने फ्रेंचाइजी को धन्यवाद दिया और अपने मुख्य कोच अनिल कुंबले को आगामी आईपीएल सीजन के लिए शुभकामनाएं दीं.
जाफर ने ‘फिल्म ऐ दिल है मुश्किल’ के एक प्रसिद्ध बॉलीवुड गीत ‘चन्ना मेरेया’ की एक तस्वीर के साथ ट्वीट करके पंजाब किंग्स और मुख्य कोच अनिल कुंबले को धन्यवाद. साथ ही आगामी आईपीएल सीजन के लिए शुभकामनाएं दीं.”
आईपीएल मेगा ऑक्शन 2022 के शुरू होने से पहले ही पंजाब किंग्स को एक के बाद एक झटके लग रहे हैं. बैटिंग कोच वसीम जाफर के अपने से इस्तीफा देने के बाद टीम की सह-मालकिन प्रीति जिंटा को लेकर एक निराशाजनक खबर सामने आ रही है. प्रीति जिंटा इस बार निजी कारणों से आईपीएल नीलामी में शामिल नहीं हो पाएंगी. उन्होंने सोशल मीडिया पर बताया कि वह हाल में मां बनी और इसलिए वह अपने बच्चों की वजह से इस बार नीलामी के लिए भारत नहीं आ पाएंगी। नीलामी 12 और 13 फरवरी को बेंगलुरु में शुरू होने वाली है.