टीम इंडिया और वेस्टइंडीज के मध्य तीन मैचों की सीरीज का आखिरी वनडे खेला जा रहा है. तीसरे मैच में टीम इंडिया ने कई बदलाव किये. पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत खराब रही. टीम इंडिया ने रोहित, कोहली और धवन के विकेट जल्दी ही गंवा दिए.
टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) एक बार फिर बल्ले से नाकाम हो गए. अलजारी जोसेफ (Alzarri Joseph) ने विराट कोहली (Virat Kohli) को शून्य पर आउट किया.
विराट कोहली ने बनाये कई शर्मनाक रिकॉर्ड
1- विराट 260 वनडे मैचों में 15वीं बार शून्य पर आउट हुए हैं. इसी के साथ वह वनडे फॉर्मेट में सबसे ज्यादा बार शून्य पर आउट होने वाले चौथे भारतीय बल्लेबाज बन गए. विराट कोहली (Virat Kohli) से आगे सचिन तेंदुलकर (20), युवराज सिंह (18) और सौरव गांगुली (16) हैं.
Most Ducks for India
(While batting at 1 to 7)34 – Sachin Tendulkar
32 – Virat Kohli*
31 – Virender Sehwag
29 – Sourav Ganguly#INDvWI— CricBeat (@Cric_beat) February 11, 2022
2- विराट कोहली (Virat Kohli) नंबर 1 से 7 तक वनडे क्रिकेट में सर्वाधिक बार शून्य पर पूत होने वाले सचिन (34) के बाद दूसरे पायदान पर आ गये हैं. इस मामले में विराट कोहली (Virat Kohli) ने सहवाग को पीछे छोड़ा.
3- 2015 के बाद ऐसा पहली बार हुआ है, जब विराट कोहली (Virat Kohli) एक वनडे सीरीज में 50 रन भी नहीं बना पाए. इसके पहले साल 2015 में बांग्लादेश के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में विराट कोहली (Virat Kohli) ने 49 रन बनाये थे.
4- वनडे में वेस्टइंडीज के विरुद्ध विराट कोहली (Virat Kohli) के शून्य की संख्या 3 हो गई है. इसके पहले विराट कोहली (Virat Kohli) ने इंग्लैंड के खिलाफ सबसे ज्यादा 3 बार शून्य पर आउट हुए थे.