द हंड्रेड में बुधवार 11 अगस्त को भारतीय टीम की आक्रामक सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने तूफानी पारी खेली.
आपको बता दें इस टूर्नामेंट में सदर्न ब्रेव की ओर से खेल रही हैं. स्मृति मंधाना ने साउथैंप्टन में हुए इस मैच में अपने बल्ले की ऐसी धाक जमाई की विरोधी गेंदबाज पस्त हो गयी. स्मृति की टीम ने टूर्नामेंट का सबसे बड़ा स्कोर खड़ा कर दिया. इसके दम पर सदर्न ब्रेव (Southern Brave) को बड़ी जीत मिली और उसने फाइनल में जगह पक्की कर ली है.
सदर्न ब्रेव ने वेल्श फायर (Welsh Fire) के खिलाफ मैच में पहले बल्लेबाजी की और टीम के लिए दोनों आक्रामक ओपनर, स्मृति और डेनी वायट ने शानदार शुरुआत की. पारी की 100 में से 69 गेंदें इस जोड़ी ने खेलीं और 107 रन बनाये.
इस दौरान दोनों ने अपने-अपने अर्धशतक जमाए. डैनी वायट 107 के स्कोर पर आउट हुईं. उन्होंने सिर्फ 34 गेंदों में 8 चौके और 1 छक्के की मदद से 53 रन बनाये. ब्रेव ने इस शुरुआत का फायदा उठाया और टूर्नामेंट का सबसे बड़ा स्कोर खड़ा किया.
वेल्श फायर के गेंदबाज अपनी टीम के नाम के अनुसार प्रदर्शन नहीं कर सके. स्मृति का बल्ला लगातार रन बनता रहा. वेल्श के गेंदबाजों के लिए स्मृति को रोक पाना मुश्किल साबित हुआ और उन्होंने चौके-छक्कों की बरसात करते हुए टूर्नामेंट में अपना दूसरा अर्धशतक बनाया.
वह पारी की 97वीं गेंद पर आउट हुईं और उन्होंने 7 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 78 रनों की (52 गेंद) आतिशी पारी खेली. उनके साथ आखिर में सोफिया डंकली ने भी सिर्फ 13 गेंदों में तेजी से 23 रन बनाये. ऐसी बल्लेबाजी की मदद से सदर्न ब्रेव ने 100 गेंदों में 3 विकेट के नुकसान पर 166 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया.
WILL MANDHANA SCORE 💯?
The #SouthernBrave opener is on 76 and there are 10 balls left in the innings…
Brave have 149 from 90 balls against #WelshFire
💻 Watch on YouTube 👉 https://t.co/GCFYbGJ1AB
📺 SS The Hundred 👉 https://t.co/bT0CP9Q8No pic.twitter.com/DgyGDENTot— Sky Sports Cricket (@SkyCricket) August 11, 2021
इसके जवाब में वेल्श की टीम 100 गेंदों में 4 विकेट खोकर 127 रन ही बना सकी और 39 रनों से मैच हार गई. इस जीत के साथ ही सदर्न ब्रेव पॉइंट्स टेबल के शीर्ष पर अपनी जगह पक्की करते हुए टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम भी बन गई.