WWWW 6666, शादाब खान का डबल धमाल, 32 गेंदो पर खेली विस्फोटक पारी, शाहीन अफरीदी की टीम ने जीता मैच

पाकिस्तान सुपरलीग का 12वां मैच इस्लामाबाद यूनाइटेड और लाहौर कैलेंडर्स के बीच खेला गया. इस मैच में लाहौर ने 8 विकेट से जीत हासिल की. इस्लामाबाद के आमंत्रण पर पहले बल्लेबाजी करते हुए लाहौर ने 179/9 रन बनाए. जिसके जवाब में इस्लामाबाद 20 ओवर में 166/5 रन ही बना सकी.

बेकार गया शादाब खान का डबल धमाल
इस्लामाबाद के कप्तान शादाब खान ने बल्ले और गेंद दोनो से धमाल मचाया. उन्होने 4 ओवर में 20 रन देकर 4 विकेट लिए. शादाब ने जमान (38), शफीक (44), हफीज (5) और साल्ट (2) को आउट किया. इसके बाद उन्होने बल्लेबाजी में 32 गेंदो पर 54 रन बनाए. इस दौरान उन्होने 2 चौके और 4 छक्के लगाए.

जमान ने जिताया मैच
लाहौर की जीत के हीरो जमान खान रहे. उन्होने अंतिम ओवर में कसी हुई गेंदबाजी करके मैच इस्लाबाद से छीन लिया. इस्लामाबाद को जीत के लिए अंतिम ओवर में 12 रन की दरकार थी, लेकिन इस ओवर में केवल 3 रन आए. जमान ने 4 ओवर में 29 रन देकर 1 विकेट लिया.

Image

अंतिम ओवर का रोमांच
पहली गेंदः 1 रन
दूसरी गेंदः वाइड गेंद
दूसरी गेंदः 1 रन
तीसरी गेंदः कोई रन नहीं
चौथी गेंदः कोई रन नहीं
पांचवी गेंदः आउट
छठी गेंदः कोई रन नहीं

Leave a Comment