Home SPORTS कभी गेंदबाजों की धज्जियां उडाने में माहिर था ये बल्लेबाज, आज जिंदगी और मौत के बीच लड़ रहा है जंग

कभी गेंदबाजों की धज्जियां उडाने में माहिर था ये बल्लेबाज, आज जिंदगी और मौत के बीच लड़ रहा है जंग

0
कभी गेंदबाजों की धज्जियां उडाने में माहिर था ये बल्लेबाज, आज जिंदगी और मौत के बीच लड़ रहा है जंग

अपने जमाने के मशहूर सदाबहार ऑलरांउडर रहे क्रिस केन्यर्स को लेकर एक बुरी खबर सामने आई है.

न्यूजीलैंड के 51 वर्षीय क्रिकेटर की हालत काफी नाजुक है. उन्हें ऑस्ट्रेलिया के अस्पताल में लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर रखा गया है. बताया जा रहा है कि वह एओरटिक डाइसेक्शन नामक गंभीर बीमारी से पीड़ित हैं और इसके लिए उनकी कई सर्जरी हो चुकी है, लेकिन उनकी सेहत में कोई सुधार होता नजर नहीं आ रहा है.

इसीलिए उन्हें अब लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर रखा गया है. उन्हे अब जल्द ही कैनबरा के अस्पताल से सिडनी में शिफ्ट किया जाएगा. क्रिस क्रेन्यर्स के फैंस उनके जल्द सेहतयाब होने के लिए दुआ कर रहे हैं.

क्रिेस केन्यर्स न्यूजीलैंड के मशहूर ऑलरांउडर रहे हैं. उन्होने 1991 से 2006 तक कीवी टीम के लिए क्रिकेट खेला. उन्होने 62 टेस्ट मैच में 33.53 की औसत से 3,320 रन बनाए हैं और 218 विकेट लिए हैं. वहीं 215 वनडे में उनके नाम 4950 रन और 201 विकेट दर्ज हैं.

इतना ही नहीं क्रिस को 2000 में विजडन द्वारा साल के 5 सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में भी चुना जा चुका है. क्रिस केन्यर्स की पहचान हिटिंग बल्लेबाजी के लिए होती रही है. उन्होने कई मौको पर तूफानी बल्लेबाजी करते हुए गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाई हैं.

क्रिस केर्न्स की जिंदगी में बुरा दौर तब जब रिटायरमेंट के बाद उन पर गंभीर आरोप लगे. हालांकि ये आरोप कभी साबित नहीं हुए, लेकिन इसकी वजह से उनकी आर्थिक खऱाब होती चली गई. नौबत यहां तक आई की उन्हे घर चलाने के लिए ऑकलैंड में ट्रक तक चलाना पड़ा.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here