अंडर-19 टी20 विश्वकप में बुधवार को खेले गए दूसरे सेमीफाइल मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 96 रन से हरा दिया. इसके साथ ही टीम इंडिया ने फाइनल में प्रवेश कर लिया है. इस मैच में भारतीय टीम ने कप्तान यश ढुल और शेख रशीद की दमदार पारियों के दम पर 290 रनों का स्कोर बनाया था जिसके बाद ऑस्ट्रेलिया की टीम 41.5 ओवर में 194 रन पर ऑल आउट हो गई.
इस मैच में भारतीय टीम के कप्तान यश ढुल ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया था, जिसके बाद सलामी बल्लेबाजों ने काफी धीमी शुरूआत की और दोनों ही ओपनर अंगकृष रघूवंशी(6) और हरनूर सिंह(16) 13वें ओवर तक पेवेलियन लौट गए. इस धीमी शुरूआत के बाद टीम को कप्तान यश ढुल और शेख रशीद ने संभाला.
इस बेहद ही जरूरी मैच में कप्तान यश ढुल ने 110 बॉल का सामना करते हुए 10 चौके और एक छक्के के मदद से 110 रन बनाए, वहीं शेख रशीद ने 108 बॉल का सामना करते हुए 8 चौके और एक छक्के की मदद से 94 रनों की पारी खेली. दोनों ही खिलाड़ियों के बीच शानदार 204 रनों की पार्टनशीप हुई जिसके बाद यश ढुल रन आउट हो गए और इस पार्टनरशीप का अंत हुआ. राजवर्धन हंगारगेकर(13), निशांत सिंधु(12) और दिनेश बाना ने 4 बॉल पर 20 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली.
ऑस्ट्रेलिया के लिए सभी गेंदबाजों ने काफी किफायती गेंदबाजी की. जैक निस्बेट और विलियम सॉल्ज़मैन ने भारतीय टीम के 2-2 बल्लेबाजों को आउट करते हुए पेवेलियन का रास्ता दिखाया. हालांकि उनके अलावा ऑस्ट्रेलिया का कोई और गेंदबाज सेमीफाइनल मुकाबले में विकेट हासिल करने में नाकाम रहा.
लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया की टीम 41.5 ओवर में 194 रन पर सिमट गई. भारत की तरफ से रवि कुमार, निशांत सिंधु ने दो-दो विकेट लिए. विक्की ओस्तवाल ने तीन विकेट लिए. वहीं एक-एक विकेट कुशल तांबे और अंगक्रिश को मिला.