Home SPORTS रिजवान की गजब की कप्तानी, मुल्तान ने आखिरी ओवर में लगाई जीत की ‘हैट्रिक’, मसूद ने 58 गेंदो पर मचाई तबाही

रिजवान की गजब की कप्तानी, मुल्तान ने आखिरी ओवर में लगाई जीत की ‘हैट्रिक’, मसूद ने 58 गेंदो पर मचाई तबाही

0
रिजवान की गजब की कप्तानी, मुल्तान ने आखिरी ओवर में लगाई जीत की ‘हैट्रिक’, मसूद ने 58 गेंदो पर मचाई तबाही

पाकिस्तान प्रीमियर लीग में सोमवार को खेले गए मुकाबले में मुल्तान सुल्तान ने क्वैटा ग्लेडिएटर्स को 6 रन से हरा दिया. यह मुल्तान की लगातार तीसरी जीत है. मोहम्मद रिजवान की कप्तानी में टीम ने क्वैंटा को आखिरी ओवर में शिकस्त देकर जीत की हैट्रिक पूरी की.

क्वैटा की टीम को जीत के लिए आखिरी 6 गेंदों पर 8 रन चाहिए थे, जबकि उसके 2 विकेट शेष थे. लेकिन मुल्तान सुल्तांस के लिए खेल रहे इंग्लैंड के गेंदबाज डेविड विली ने उस ओवर की 5 गेंदों पर ही क्वेटा को ऑलआउट कर दिया. उन्होंने सिर्फ 1 रन देते हुए क्वेटा की टीम के बचे दोनों विकेट उड़ा दिए. इस तरह मुल्ताान की टीम 6 रन से मैच की सुल्तान बनी.

मुल्तान सुल्तांस ने बनाए 174 रन
मुकाबले में मुल्तान सुल्तांस की टीम ने पहले बल्लेबाजी की थी. उसने 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 174 रन बनाए थे, जिसमें सलामी बल्लेबाज शान मसूद के 58 गेंदों पर बनाए 88 रन की बड़ी भूमिका रही. मसूद की पारी में 6 चौके और 4 छक्के शामिल रहे. इनफॉर्म कप्तान मोहम्मद रिजवान इस मैच में कुछ खास नहीं कर सके और बिना खाता खोले ही डगआउट लौट गए. इसके अलावा टिम डेविड 16 गेंदों पर 28 रन बनाकर नाबाद रहे.

आखिरी ओवर में फंसा मैच
जीत के लिए मिले 175 रन के लक्ष्य का पीछा करने क्वेटा ग्लैडिएटर्स की टीम जब मैदान पर उतरी तो उसका स्कोर बोर्ड तो चलता दिखा पर साथ ही रेग्यूलर इंटरवल पर विकेट भी गिरते दिखे. टीम का कोई भी बल्लेबाज अर्धशतक की पटकथा नहीं लिख सका. सबसे ज्यादा 47 रन बेन डकेट के बल्ले से निकले. कप्तान सरफराज अहमद ने 23 गेंदों पर 21 रन की सुस्त पारी खेली. लेकिन, इतने के बाद भी आखिरी ओवर में जाकर मैच फंस गया.

रिजवान की कप्तानी की तारीफ
मुल्तान की इस जीत में कप्तान मोहम्मद रिज़वान ने बल्ले से तो कोई योगदान नहीं दिया लेकिन पूरे मैच में उन्होंने जिस तरह की कप्तानी की उसने सोशल मीडिया पर फैंस को उनका दीवाना बना दिया. आपने शायद ही ऐसा कप्तान देखा होगा जो गेंदबाज़ के पिटने पर हंसता है और ताली बजाकर उसका हौंसला बढ़ाता है.

https://twitter.com/YyoungDesi7/status/1488249409448075267?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1488249409448075267%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fhindi.cricketnmore.com%2Fcricket-news%2Fmohammad-rizwan-superb-captaincy-in-last-over-to-win-against-quetta-gladiators-video-93022

मगर मुल्तान के कप्तान रिज़वान एक ऐसे ही कप्तान हैं. ग्लैडिएटर्स के खिलाफ आखिरी ओवर में तो उन्होंने गज़ब की कप्तानी की और हर गेंद पर अपने खिलाड़ियों को अलर्ट करते हुए फील्डिंग चेंज करते रहे. इस दौरान उनको लगातार गेंदबाज़ डेविड विल्ली से भी बात करते हुए देखा गया.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here