पाकिस्तान के 18 साल के युवा तेज गेंदबाज नसीम शाह ने पाकिस्तान सुपर लीग 2022 के अपने पहले मैच में ही धमाल मचा दिया. उन्होने बाबर आज़म के नेतृत्व वाली कराची किंग्स के खिलाफ शानदार गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट हासिल किए.
पीएसएल का चौथा मुकाबला शनिवार को कराची किंग्स और क्वैंटा ग्लेडिएटर्स के बीच खेला गया था. इस मैच में क्वैटा के कप्तान सरफराज ने टॉस जीतकर कराची को बल्लेबाजी का आमंत्रण दिया. सरफराज के इस निर्णय को तेज गेंदबाज सोहेल तनवरी और नसीम शाह ने सही साबित कर दिया. तनवीर ने जहां शुरूआती 3 ओवर के अंदर ही 2 विकेट झटक डाले तों वहीं नसीम ने मध्यक्रम को तबाह कर डाला.
नसीम ने 3.3 ओवर की गेंदबाजी करते हुए 20 रन देकर 5 विकेट लिए. उन्होने पारी के पांचवे ओवर में लगातार दो विकेट लेकर कराची की बल्लेबाजी की कमर तोड़ दी. वहीं सोहेल तनवरी ने 2 विकेट हासिल किए. इसके अलावा नवाज, फाल्कर और हसनैन को एक-एक विकेट मिला.
कराची की पूरी टीम 17.3 ओवर में 113 रन पर सिमट गई. इसमें कप्तान बाबर आज़म ने सबसे ज्यादा 32 रनों का योगदान दिया. आखिर में इमाद वसीम ने 26 और आमेर यासिन ने 20 रन बनाए. इस लक्ष्य का पीछा करते हुए क्वैट ग्लैडिएट्स ने 15.5 ओवर में 8 विकेट शेष रहते हुए जीत हासिल कर ली.