Home SPORTS रिजवान का 2022 में भी धमाकेदार आगाज, लगातार दूसरे मैच में खेली नायाब पारी, 42 गेंद खेलकर मचाया कोहराम

रिजवान का 2022 में भी धमाकेदार आगाज, लगातार दूसरे मैच में खेली नायाब पारी, 42 गेंद खेलकर मचाया कोहराम

0
रिजवान का 2022 में भी धमाकेदार आगाज, लगातार दूसरे मैच में खेली नायाब पारी, 42 गेंद खेलकर मचाया कोहराम

मोहम्मद रिजवान ने पिछले साल धमाकेदार प्रदर्शन किया था. उन्होंने टी20 में 2 हजार से अधिक रन बनाए थे. पहली बार किसी खिलाड़ी ने यह रिकॉर्ड बनाया था. उन्हें इस प्रदर्शन की बदौलत 2021 का आईसीसी टी20 प्लेयर ऑफ द ईयर भी चुना गया था. 29 साल के इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने साल 2022 का आगाज भी धमाकेदार अंदाज में किया है. पाकिस्तान सुपर लीग के एक मुकाबले में उन्होंने शनिवार को सिर्फ 28 गेंद पर अर्धशतक जड़ा. इस साल यह उनकी लगातार दूसरे टी20 मैच में दूसरी फिफ्टी है.

पीएसएल के मुकाबले 27 जनवरी से शुरू हुए हैं. मुल्तान सुल्तांस के कप्तान मोहम्मद रिजवान समाचार लिखे जाने तक 36 गेंद पर 60 रन बनाकर खेल रहे हैं. 6 चौके और 2 छक्के लगाए हैं. टीम ने 14 ओवर में बिना विकेट के 144 रन बना लिए हैं. एक अन्य ओपनर बल्लेबाज शान मसूद भी 77 रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए हैं. इससे पहले मैच में लाहौर कलंदर्स ने पहले खेलते हुए 5 विकेट पर 206 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया है.

मोहम्मद रिजवान ने इससे पहले टी20 लीग के एक मुकाबले में नाबाद अर्धशतक लगाकर टीम को बड़ी जीत दिलाई थी. 27 जनवरी को खेले गए मुकाबले में कराची किंग्स ने पहले खेलते हुए 5 विकेट पर 124 रन बनाए. कप्तान बाबर आजम सिर्फ 23 रन बना सके थे. जवाब में मुल्तान सुल्तांस ने लक्ष्य को 18.2 ओवर में 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया था. रिजवान 47 गेंद पर 52 रन बनाकर नाबाद रहे थे. 5 चौका और एक छक्का लगाया था.

मोहम्मद रिजवान ने टी20 वर्ल्ड कप में भी अच्छा प्रदर्शन किया था. इस कारण पाकिस्तान की टीम सेमीफाइनल तक पहुंची थी. वर्ल्ड कप के इतिहास में टीम ने पहली बार टीम इंडिया को भी मात दी थी. इस मुकाबले से पहले वे टी20 की 139 पारियों में 40 की औसत से 4117 रन बना चुके हैं. एक शतक और 30 अर्धशतक लगाया है. उन्होंने 2021 में ही टी20 में 2036 रन बना दिए थे. एक शतक और 18 अर्धशतक जड़ा था.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here