Home SPORTS पाकिस्तान को रौंद सेमीफाइनल में पहुंचा ऑस्ट्रेलिया, वर्ल्डकप से बाहर होने पर रोने लगे पाक क्रिकेटर

पाकिस्तान को रौंद सेमीफाइनल में पहुंचा ऑस्ट्रेलिया, वर्ल्डकप से बाहर होने पर रोने लगे पाक क्रिकेटर

0
पाकिस्तान को रौंद सेमीफाइनल में पहुंचा ऑस्ट्रेलिया, वर्ल्डकप से बाहर होने पर रोने लगे पाक क्रिकेटर

आईसीसी अंडर 19 वर्ल्ड कप (ICC U19 World Cup 2022) का धीरे-धीरे अपने आखिरी पडाव पर पहुँच रहा है. आईसीसी अंडर 19 वर्ल्ड कप (ICC U19 World Cup 2022) के तीसरे क्वार्टरफाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 119 रनों से हराकर सेमीफाइनल में जगह बना ली है.

पाक के हार के साथ ही आईसीसी अंडर 19 वर्ल्ड कप (ICC U19 World Cup 2022) में उसका सफर समाप्त हो गया है. आईसीसी अंडर 19 वर्ल्ड कप (ICC U19 World Cup 2022) में हारकर बाहर होने पर पाक खिलाड़ी काफी मायूस और भावुक हो गये.

इसके अलावा प्लेट लीग सेमीफाइनल में यूएई ने मेजबान वेस्टइंडीज को 82 रनों से हराकर बड़ा उलटफेर किया. वहीं प्लेट लीग प्लेऑफ सेमीफाइनल में यूगांडा ने पापुआ न्यू गिनी को 35 रनों से हराया। एंटिगा में टॉस हारकर पाक के आमन्त्रण पर पहले बल्लेबाजी हुए ऑस्टेलिया ने 50 ओवर में 276/7 का स्कोर बनाया.

Image

‘मैन ऑफ द मैच’ टीग विली ने सबसे अधिक 71 और कोरी मिलर ने 64 रनों की पारी खेली. पाकिस्तान के कप्तान क़ासिम अकरम ने सबसे ज्यादा तीन विकेट हासिल किये. जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान की टीम 35.1 ओवर में सिर्फ 157 रन बनाकर ढेर हो गई. ऑस्ट्रेलिया के विलियम सल्ज़मान ने सबसे ज्यादा तीन विकेट अर्जित किये.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here