आईसीसी अंडर 19 वर्ल्ड कप (ICC U19 World Cup 2022) का धीरे-धीरे अपने आखिरी पडाव पर पहुँच रहा है. आईसीसी अंडर 19 वर्ल्ड कप (ICC U19 World Cup 2022) के तीसरे क्वार्टरफाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 119 रनों से हराकर सेमीफाइनल में जगह बना ली है.
पाक के हार के साथ ही आईसीसी अंडर 19 वर्ल्ड कप (ICC U19 World Cup 2022) में उसका सफर समाप्त हो गया है. आईसीसी अंडर 19 वर्ल्ड कप (ICC U19 World Cup 2022) में हारकर बाहर होने पर पाक खिलाड़ी काफी मायूस और भावुक हो गये.
इसके अलावा प्लेट लीग सेमीफाइनल में यूएई ने मेजबान वेस्टइंडीज को 82 रनों से हराकर बड़ा उलटफेर किया. वहीं प्लेट लीग प्लेऑफ सेमीफाइनल में यूगांडा ने पापुआ न्यू गिनी को 35 रनों से हराया। एंटिगा में टॉस हारकर पाक के आमन्त्रण पर पहले बल्लेबाजी हुए ऑस्टेलिया ने 50 ओवर में 276/7 का स्कोर बनाया.