Home SPORTS उमरान मलिक-अब्दुल समद की चमकी किस्मत, हैदराबाद ने किये अदा इतने करोड़, भड़का पूर्व भारतीय क्रिकेटर

उमरान मलिक-अब्दुल समद की चमकी किस्मत, हैदराबाद ने किये अदा इतने करोड़, भड़का पूर्व भारतीय क्रिकेटर

0
उमरान मलिक-अब्दुल समद की चमकी किस्मत, हैदराबाद ने किये अदा इतने करोड़, भड़का पूर्व भारतीय क्रिकेटर

आईपीएल 2022 के लिए जल्द ही नीलामी होने वाली है. फैंस भी आईपीएल के अगले सीजन के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. आईपीएल का अगले सीजन में कुछ नई टीमें भी नजर आने वाली हैं. आईपीएल (IPL) 2022 के मेगा ऑक्शन से पहले टीमों के द्वारा अपने कुछ प्रमुख खिलाड़ियों को रिटेन किया गया.

हालांकि आईपीएल (IPL) 2022 के मेगा ऑक्शन से पहले इनमें से कुछ खिलाड़ियों का रिटेंशन काफी हैरान करने वाला रहा. पूर्व भारतीय खिलाड़ी आकाश चोपड़ा ने सनराइज़र्स हैदराबाद (SRH) के द्वारा रिटेन किये गए अब्दुल समद (Abdul Samad) और उमरान मलिक (Umran Malik) को कुछ आश्चर्यजनक रिटेंशन के रूप में माना है.

आकाश चोपड़ा उमरान मलिक और समद के रिटेन किये जाने से खासे हैरान हैं. आईपीएल 2022 के लिए सनराइज़र्स हैदराबाद ने कप्तान के रूप में केन विलियमसन को रिटेन किया. इसके अलावा हैदराबाद की टीम ने जम्मू-कश्मीर के दो युवा अनकैप्ड खिलाड़ी अब्दुल समद और उमरान मलिक को 4-4 करोड़ में रिटेन किया है.

वहीं आकाश चोपड़ा इन दोनों के रिटेन किये जाने से खुश नहीं हैं. पूर्व भारतीय क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने कहा कि मैं एक रिटेंशन से थोड़ा हैरान था, जब मैंने देखा कि आप एक अनकैप्ड खिलाड़ी को रिटेन कर रहे हैं. अब्दुल समद और उमरान मलिक- ये दो नाम हैं जो नियमित रूप से नहीं खेल रहे हैं.

IPL 2021: Umran Malik Of Jammu And Kashmir Created A Ruckus By Hitting The  Fastest Ball Of This Season, People Said - Indias Speed Gun - IPL 2021 :  जम्मू-कश्मीर के उमरान

वहीं यशस्वी जायसवाल ने पिछले साल पूरा सीजन खेला था, रवि बिश्नोई और अर्शदीप ने भी पूरा सीजन खेला. आकाश चोपड़ा ने कहा तो अगर आप किसी भी टीम को देखें, तो उन्होंने जिस अनकैप्ड खिलाड़ी को रिटेन किया है, वह वही है जो पूरे सीजन में खेलता है. न तो मैंने अब्दुल समद को और न ही मैंने उमरान मलिक को पूरे सीजन खेलते देखा.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here