पाकिस्तान सुपर लीग 2022 (Pakistan Super League 2022) के उद्घाटन मैच में कराची किंग्स (Karachi Kings) की टीम को मुल्तान सुल्तांस की टीम के हाथों शिकस्त झेलनी पड़ी. बाबर आजम की कप्तानी वाली कराची किंग्स (Karachi Kings) की टीम को मुल्तान सुल्तांस (Multan Sultans) ने 7 विकेट से हराया.
PSL 2022 के पहले मैच में मुल्तान सुल्तांस ने टॉस जीतकर पहले बाबर आजम की टीम को बल्लेबाजी का न्योता दिया. पहले बल्लेबाजी करते हुए कराची किंग्स ने 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 124 रन बनाए. जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए मुल्तान सुल्तांस ने 18.2 ओवर में तीन विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया.
इस जीत से मुल्तान सुल्तांस को दो अंक हासिल हुए. पहले बैटिंग करने उतरी कराची किंग्स को शर्जील खान (43) और कप्तान बाबर आजम (23) ने 66 रन की साझेदारी कर ठोस शुरुआत दिलाई. हालांकि इस दौरान बाबर आजम ने धीमी बल्लेबाजी करते हुए 29 गेंद पर 23 रन बनाये और सिर्फ एक चौका लगाया.
वहीं शर्जील खान ने 31 गेंदों में तीन चौके और तीन छक्के की मदद से 43 रन बनाए. इसके बाद जो क्लार्क (26) और मोहम्मद नबी (10) ने तीसरे विकेट के लिए 32 रन जोड़कर टीम का स्कोर 100 रन के पार पहुंचाया. करांची की टीम ने 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 124 रन बनाये.
कप्तान रिजवान और टिम डेविड (12*) ने टीम को कोई और नुकसान नहीं होने दिया और 10 गेंदें पहले ही सात विकेट से जीत दिला दी, मुल्तान सुल्तांस के कप्तान रिजवान ने 47 गेंदों में पांच चौके और एक छक्के की मदद से नाबाद 52 रन बनाए.