ओमान में खेली जा रही लेजेंड्स लीग क्रिकेट के छठे मुकाबले में इंडिया महाराजा और वर्ल्ड जॉयंट्स की टीम आमने सामने हैं. यहॉं खेले जा रहे मैच में वर्ल्ड जॉयंट्स के हर्शल गिब्स का तूफानी अवतार दिखा. अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट को 12 साल पहले अलविदा कह चुके गिब्स तूफानी शतक बनाने से चूक गए. वह 89 रन बनाकर आउट हुए.
इंडिया महाराजा के आमंत्रण पर पहले बल्लेबाजी करने उतरी वर्ल्ड जॉयंट्स ने 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 228 रन बनाए. सलामी बल्लेबाज कप्तान केविन पीटरसन आज 16 रन बनाकर जल्दी ही पवेलियन लौट गए. लेकिन तीसरे नम्बर पर बल्लेबाजी करने उतरी हर्शल गिब्स ने तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 46 गेंदो पर 89 रनों की विस्फोटक पारी खेली. इस दौरान उन्होने 7 चौके और 7 छक्के लगाए.
गिब्स के अलावा सलामी बल्लेबाज फिल मस्टर्ड ने 33 गेंदो पर 5 चौको और 4 छक्कों की मदद से 57 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली. दोनो ने दूसरे विकेट के लिए 54 गेंदो पर 98 रन जोड़े. इसके बाद चौथे क्रम पर बल्लेबाजी करने उतरे केविन ओब्रायन ने 5 छक्के जड़कर केवल 14 गेंदो पर ही 34 रन ठोक डाले.
इंडिया महाराजा की तरफ से मुनाफ पटेल ने दो विकेट लिए. इसके अलावा इरफान पठान, रजत भाटिया और रोजर बिन्नी को एक-एक विकेट मिला. इस पारी में 19 छक्के और 17 चौके लगे.